Move to Jagran APP

Suzuki Access 125 SE और TVS Ntorq 125 में कौन है आपके लिए सबसे बेहतर स्कूटर?

Suzuki Access 125 SE भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई है जिसका मुकाबला TVS Ntorq 125 से है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Fri, 19 Jul 2019 10:26 AM (IST)
Suzuki Access 125 SE और TVS Ntorq 125 में कौन है आपके लिए सबसे बेहतर स्कूटर?
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Suzuki Access 125 SE भारत में लॉन्च हो गई है। नई Suzuki Access 125 स्पेशल एडिशन सिर्फ एक डिस्क ब्रेक वेरिएंट और चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें वन-पुश Easy Start System और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-बिल्ट यूनिक सेफ्टी शटर दिया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS Ntorq 125 से है। ये दोनों ही लोकप्रिय स्कूटर्स हैं। इन स्कूटर्स की स्टाइल और परफॉर्मेंस युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन की गई है। आज हम आपको इन दोनों ही स्कूटर्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप अपनी पसंद का स्कूटर खुद चुन सकें। डालते हैं एक नजर,

इंजन

  • Suzuki Access 125 SE में कोई भी मैकेनिक बदलाव नहीं किए हैं। इसमें पुराने वर्जन वाला ही इंजन दिया गया है। इसमें पावर के लिए एल्युमिनियम, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर 124 सीसी इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 10.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
  • TVS Ntorq 125 में पावर के लिए 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, एयर कूल्ड, OHC इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 9.4PS का मैक्सिमम पावर और 5500 आरपीएम पर 10.5Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

सस्पेंशन

  • नई Suzuki Access 125 SE के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में स्विंग आर्म दिया है।
  • TVS Ntorq 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है। वहीं, इसके रियर में गैस फिल्ड हाईड्रॉलिक टाइप स्प्रिंग शॉक अब्जॉर्बर दिया है।
ब्रेकिंग

  • नई Suzuki Access 125 SE के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है।
  • TVS Ntorq 125 के फ्रंट में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक दिया है। वहीं, इसके रियर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।

कीमत

  • Suzuki Access 125 SE की एक्स-शोरूम कीमत 61,788 रुपये है।
  • TVS Ntorq 125 ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 58,252 रुपये है, जो कि मौजूदा फ्रंट डिस्क ब्रेक वर्जन से करीब 1648 रुपये सस्ती है।