Suzuki Burgman Street BS6 हुआ लॉन्च, इतनी है कीमत और ऐसे हैं फीचर्स
Suzuki ने भारतीय बाजार में Suzuki Burgman Street BS6 को लॉन्च कर दिया है यहां जानिए कि इसके फीचर्स कैसे हैं।
By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 17 Feb 2020 01:45 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Suzuki ने भारतीय बाजार में अपने लोकप्रिय स्कूटर Suzuki Burgman Street का BS6 वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। यहां हम आपको 2020 Suzuki Burgman Street BS6 के बारे में बता रहे हैं, इस स्कूटर में कुछ नया दिया गया है और साथ ही साथ इस स्कूटर के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत क्या है।
कीमतकीमत की बात की जाए तो Suzuki Burgman Street BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 77,900 रुपये है।
पावर और स्पेशिफिकेशनपावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो 2020 Suzuki Burgman Street BS6 में 124cc का 4 स्ट्रॉक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 6750 Rpm पर 8.7 PS की पावर और 5500 Rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Suzuki Burgman Street BS6 के फ्रंट में 90य90-12 54 ट्यूबलेस टायर दिया गया है और रियर में 90 100-10 ट्यूलबेस टायर दिया गया है। इलेक्ट्रिकल सिस्टम की बात करें तो सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट बीएस6 में मेंटेनेंस फ्री 12वी, 3एएच बैटरी दी गई है और वहीं इसमें एलईडी हैडलाइट भी दी गई है। लुक की बात करें तो सुजुकी का यह स्कूटर अन्य स्कूटर्स के मुकाबले में काफी अलग और हैवी नजर आता है, यह कह सकते हैं कि यह एक दमदार लुक वाला स्कूटर है।
डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशनडाइमेंशन के मामले में Suzuki Burgman Street BS6 की लंबाई 1880 mm, चौड़ाई 675 mm, ऊंचाई 1140 mm, व्हीलबेस 1265 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm, सीट की ऊंचाई 780 mm, वजन 108 किलो और फ्यूल टैंक की बात करें तो 5.6 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में Suzuki Burgman Street BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Suzuki Burgman Street के फ्रंट में ड्रम ब्रेक और डिस्क का ऑप्शन है वहीं रियर में ड्रम ब्रेक है।