Move to Jagran APP

Suzuki Gixxer 250 B6 जल्द होगी लॉन्च, वेबसाइट पर आई नजर

भारतीय बाजार में Suzuki Gixxer 250 B6 की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं। (फोटो साभार Suzuki)

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Tue, 21 Apr 2020 06:17 PM (IST)
Hero Image
Suzuki Gixxer 250 B6 जल्द होगी लॉन्च, वेबसाइट पर आई नजर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Suzuki मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द आने वाली BS6 Suzuki Gixxer 250 का टीजर जारी कर दिया है। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक पसंद करते हैं और उन्हें खरीदने के शौकीन हैं तो लॉकडाउन के बाद आप इस बाइक पर नजर डाल सकते हैं। यहां हम आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपको यह पता चलेगा कि यह बाइक कितनी ज्यादा दमदार है और इसमें क्या-क्या खासियतें दी गई हैं।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Suzuki Gixxer 250 में 249cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 26.5 hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं अगर ट्रांसमिशन की बात करें तो Suzuki Gixxer 250 का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। नई बाइक में पहले के मुकाबले अलग इंजन दिया गया है।

डाइमेंशन, ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन: डाइमेंशन के मामले में Suzuki Gixxer 250 की लंबाई 2010 mm, चौड़ाई 805 mm, ऊंचाई 1035 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, व्हीलबेस 1340 mm, सीट की ऊंचाई 800 mm, कुल वजन 156 किलो और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12 लीटर है। सस्पेंशन की बात की जाए तो Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक क्वाइल स्प्रिंग ऑयल डैमेज सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनो सस्पेंशन है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में सुजुकी जिक्सर 250 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में डिस्क ब्रेक है। इस बाइक की कीमत की जानकारी इसके लॉन्चिंग के वक्त ही पता चलेगी। वहीं इसके पुराने मॉडल की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 159,800 रुपये थी।