Move to Jagran APP

Suzuki Gixxer 250 vs KTM 250 Duke: जानें किस Bike में है कितना दम

Suzuki Gixxer 250 या KTM 250 Duke में से कोई एक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानिए कि कौन सी बाइक ज्यादा बेहतर है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 18 Nov 2019 11:44 AM (IST)
Hero Image
Suzuki Gixxer 250 vs KTM 250 Duke: जानें किस Bike में है कितना दम
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki भारतीय बाजार में अपनी एक से बढ़कर एक मोटरसाइकिल की पेशकश करती है। आज हम आपको सुजुकी की दमदार मोटरसाइकिलों में से एक Suzuki Gixxer 250 के बारे में बता रहे हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि यह बाइक कैसी और इसकी तुलना KTM 250 Duke से करके बता रहे हैं कि दोनों बाइक्स एक दूसरे से कितना ज्यादा अलग हैं।

इंजन और पावर

इंजन और पावर की बात करें तो KTM 250 Duke में 248.8 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 30 hp की पावर और 24 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो KTM 250 Duke में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इंजन और पावर की बात करें तो Suzuki Gixxer 250 में 249 8 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 26.5 hp की पावर और 22.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो Suzuki Gixxer 250 में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो KTM 250 Duke का ग्राउंड क्लीयरेंस 185 mm, सीट की ऊंचाई 830 mm, कुल वजन 146 किलो और 13.4 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

डाइमेंशन की बात करें तो Suzuki Gixxer 250 की लंबाई 2010 mm, चौड़ाई 805 mm, ऊंचाई 1035 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, व्हीलबेस 1340 mm, सीट की ऊंचाई 800 mm, कुल वजन 156 किलो और 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो KTM 250 Duke के फ्रंट में WP upside-down Ø 43 mm सस्पेंशन और रियर में WP monoshock सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन की बात करें तो Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक क्वाइल स्प्रिंग ऑयल डैमेज सस्पेंशन और रियर में स्विंग आर्म टाइप मोनो सस्पेंशन दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो KTM 250 Duke के फ्रंट में 4-पिस्टन रेडिएल फिक्स्ड कैलिपर डिस्क ब्रेक और रियर में सिंगल-पिस्टन फ्लोटिंग कैलिपर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Suzuki Gixxer 250 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है। 

कीमत

कीमत की बात की जाए तो KTM 250 Duke की शुरुआती कीमत 1.80 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात की जाए तो Suzuki Gixxer 250 की शुरुआती कीमत 159,800 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।