Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले Suzuki ने अपडेट किए अपने दो स्‍कूटर, जानें कितनी है कीमत

भारतीय बाजार में सुजुकी मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया की ओर से कुछ बेहतरीन स्‍कूटर और मोटरसाइकिल को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से हाल में ही दो स्‍कूटर्स को फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले अपडेट किया गया है। कंपनी की ओर से इनमें क्‍या बदलाव किए हैं और इनको किस कीमत खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 18 Jul 2024 05:00 PM (IST)
Hero Image
Suzuki ने भारतीय बाजार में अपने दो स्‍कूटर्स को अपडेट किया है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जापानी दो पहिया वाहन निर्माता Suzuki ने भारत में ऑफर किए जाने वाले दो स्‍कूटर्स को अपडेट किया है। कंपनी की ओर से इन दोनों स्‍कूटर्स को किस तरह का अपडेट दिया गया है और अब इनको किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

अपडेट हुए स्‍कूटर

सुजुकी मोटरसाइकिल और स्‍कूटर इंडिया की ओर से भारतीय बाजार में Burgman Street और Access 125 को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि फेस्टिव सीजन से पहले दोनों ही स्‍कूटर्स को अपडेट कर दिया गया है। अपडेट के साथ ही इन स्‍कूटर्स में दो रंगों को जोड़ा गया है। Suzuki Access 125 में Metallic Sonoma Red / Pearl Mirage White जैसे ड्यूल कलर का विकल्‍प दिया गया है। वहीं Suzuki Burgman Street में Metallic Matte Black रंग को जोड़ा गया है।

कितना दमदार इंजन

सुजुकी की ओर से एक्‍सेस 125 में 124 सीसी का ओबीडी-2 कम्‍प्‍लाइंट इंजन दिया जाता है। जिसके साथ एसईपी तकनीक को भी दिया जाता है। इस इंजन से स्‍कूटर को 8.7 पीएस की पावर और 10 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं सुजुकी बर्गमैन स्‍ट्रीट में भी इसी इंजन का उपयोग किया जाता है।

यह भी पढ़ें- Honda Activa 125 को चुनौती देने Bold अवतार में आया Suzuki Avenis, जानें खासियत और कीमत

कैसे हैं फीचर्स

कंपनी की ओर से सुजुकी एक्‍सेस 125 में ब्‍लूटूथ, मल्‍टी फंक्‍शन डिजिटल कंसोल, सुजुकी राइड कनेक्‍ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ईटीए अपडेट, एसएमएस, कॉल और वॉट्सएप अलर्ट, लास्‍ट पार्क लोकेशन, इंजन स्‍टार्ट/स्‍टॉप बटन, इजी स्‍टार्ट सिस्‍टम, एलईडी हेलाइट, एक्‍सटरनल फ्यूल लिड, एंटी थेफ्ट लॉक, साइड स्‍टैंड इंटरलॉक स्विच, 21.8 लीटर बूट स्‍पेस, यूएसबी सॉकेट, 12 इंच टायर, फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, सीबीएस, टेलीस्‍कोपिक सस्‍पेंशन जैसे फीचर्स को दिया जाता है। वहीं सुजुकी बर्गमैन स्‍ट्रीट में एलईडी हेडलाइट, बॉडी माउंटिड विंडस्‍क्रीन, ब्‍लूटूथ, मल्‍टी फंक्‍शन डिजिटल कंसोल, सुजुकी राइड कनेक्‍ट, 12 इंच व्‍हील, सीबीएस के साथ फ्रंट डिस्‍क ब्रेक, 21.5 लीटर स्‍टोरेज स्‍पेस, यूएसबी सॉकेट, सेंट्रल लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कितनी है कीमत

कंपनी की ओर से अपडेट के बाद सुजुकी एक्‍सेस 125 को 90500 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है। इसके अलावा बर्गमैन स्‍ट्रीट स्‍कूटर को 98299 रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- ये हैं टॉप 5 माइलेज देने वाले स्कूटर, एक लीटर में देते हैं 65kmpl तक का सफर