Suzuki Hayabusa दिखने में पहले से ज्यादा हुई शानदार, तीन नए कलर ऑप्शन के साथ हुई पेश
Suzuki ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइक में से एक Hayabusa को अपडेट किया है। कंपनी ने इसे तीन कलर स्कीम के साथ अपडेट किया है जो कलर ऑप्शन मेटैलिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक (C0T) ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर (BLG) और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू (ASU) है। कलर ऑप्शन के अलावा बाइक में बाकी किसी तरह का कोई अपडेट नहीं किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अपनी शुरुआत से ही Suzuki Hayabusa ने बाइक राइडर्स के बीच अपनी अलग पहचान बनाकर रखी है। वहीं, इसके पेरेग्रीन फाल्कन लोगों के बीच काफी पॉपुलर रही है और आगे भी इसी तरह से अपनी जगह बनाकर रखेगी। इसके पीछे का कारण बाइक का लुक और इसमें मिलने वाले फीचर्स है। कंपनी इसे अब तीन नए कलर के साथ अपडेट किया है। इन तीनों कलर में यह और भी शानदार लग रही है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
2025 Suzuki Hayabusa: कलर ऑप्शन
- रफ्तार के दिवानों के लिए सुजुकी हायाबुसा हमेशा से पसंदीदा बाइक रही है। इसका इस्तेमाल भारत में बनने वाली कई फिल्मों में भी किया जा चुका है। कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर बाइक में से एक Hayabusa को तीन नए कलर दिए है, ताकि इसके लुक के पहले से बेहतर बनाया जा सके। अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया भारतीय खरीदारों के लिए यह कलर ऑप्शन पेश करेगी या नहीं।
- सुजुकी हायाबुसा के नए कलर ऑप्शन मेटैलिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक (C0T), ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर (BLG) और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू (ASU) है। मेटालिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक (C0T) शेड नया हाइलाइट है और यह देखने में काफी अच्छा लगता है।
- इसमें स्पेशल रूप से ग्लास स्पार्कल ब्लैक कंट्रास्टिंग एलिमेंट के साथ इसका डिजाइन काफी शानदार लगता है। वहीं, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर (BLG) ब्लैक में बाइक टाइटेनियम सिल्वर कंट्रास्टिंग एलिमेंट के साथ काफी प्रीमियम और शानदार दिखती है।
2025 Suzuki Hayabusa: और क्या बदला
- सुजुकी हायाबुसा के नए कलर ऑप्शन के अलावा बाइक में किसी तरह का मैकेनिक बदलाव नहीं किया गया है। बाइक में वहीं, पुराना 1340cc 4-सिलिंडर DOHC 4V/सिलेंडर इंजन दिया गया है। बाइक में लगा हुआ यह इंजन 190 bhp की अधिकतम पावर और 142 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
- इस बाइक के इस तरह से बनाया गया है जैसे गर्म चाकू मक्खन को काटता है वैसे ही यह हवा को काटते हुए तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ सकें। हायाबुसा की टॉप स्पीड अभी भी 299 किमी/घंटा है।
- तीसरी जनरेशन की हायाबुसा के साथ सुजुकी ने पहले की तुलना में ज्यादा मॉडर्न इंस्ट्रूमेंटेशन दिए हैं। इसके ओवरहॉल किए गए कंपोनेंटरी को शामिल किया गया है।