Move to Jagran APP

Suzuki Motorcycle India ने Gixxer मोटरसाइकिल को दिया बड़ा अपडेट, मिलेंगे 9 कलर ऑप्शन

Suzuki Gixxer सीरीज मोटरसाइकिल की पेशकश कर रही है जिसमें Gixxer Gixxer SF Gixxer 250 और Gixxer 250 SF मॉडल शामिल हैं इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। Gixxer मोटरसाइकिल की पूरी लाइनअप को मिला अपडेट। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 08 Feb 2023 03:19 PM (IST)
Hero Image
Suzuki Motorcycle India ने Gixxer मोटरसाइकिल को दिया बड़ा अपडेट
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Suzuki Motorcycle India ने आज Gixxer मोटरसाइकिल की पूरी लाइनअप को अपडेट कर दिया है। कंपनी ने इस दोपहिया वाहन को नई कलर ऑप्शन के साथ -साथ कनेक्टिविटी सुविधाओं को भी पेश किया है। Suzuki Gixxer सीरीज मोटरसाइकिल की पेशकश कर रही है, जिसमें Gixxer, Gixxer SF, Gixxer 250 और Gixxer 250 SF मॉडल शामिल हैं, इसमें 9 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इनमें कम से कम तीन मैट वेरिएंट भी शामिल है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.40 लाख रुपये से शुरू होकर 2.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Suzuki Motorcycle India

आपको बता दे वाहन निर्माता कंपनी ने Suzuki Motorcycle India ने Gixxer SF 250 को मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 और मैटेलिक सोनिक सिल्वर और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च किया। जिक्सर 250 मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 रंगों में भी उपलब्ध होगी। जिक्सर सीरीज मेटैलिक सोनिक सिल्वर, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक जैसे कलर को भी पेश करेगी।

Suzuki Ride Connect फीचर

कॉस्मेटिक बदलाव के रूप में इस मोटरसाइकिल में कनेक्टिविटी फीचर्स भी अपडेट होंगे। टू-व्हीलर निर्माता Gixxer 250 और Gixxer सीरीज को Suzuki Ride Connect फीचर के साथ पेश कर रही है। यह ब्लूटूथ डिजिटल कंसोल के साथ आती है। जो एक स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल के साथ आराम से कनेक्ट कर देता है। ऐप टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट, व्हाट्सएप अलर्ट डिस्प्ले और मिस्ड कॉल नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं से भी लैस है।

फीचर्स

इसके अलावा, फीचर्स के रूप में इसमें फीचर स्पीड वार्निंग, फोन बैटरी लेवल डिस्प्ले , कंसोल अब एंड्रॉइड और आईओएस स्मार्टफोन दोनों के साथ आता है। पिछली बार Suzuki Motorcycle ने Gixxer Serire बाइक्स  को कलर और ग्राफिक्स के साथ अपडेट किया था। जबकि Gixxer 250 Twins 249 cc के साथ आती हैं, SOCS सक्षम चार-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन, छोटी Gixxer सीरीज मिलती है 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है।

ये भी पढ़ें-

मॉडिफिकेशन का क्रेज कहीं पहुंचा न दें जेल, कार की बेसिक स्ट्रक्चर से न करें छेड़छाड़

Maruti Alto K10 से लेकर Tata Tiago तक सस्ती कीमत में आती हैं ये ऑटोमेटिक कारें, इंजन और फीचर्स भी लाजवाब