Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Suzuki Motorcycle India ने सितंबर में बेचीं लगभग 98 हजार टू-व्हीलर्स, 13 फीसद की सालाना ग्रोथ दर्ज

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले से पिछले महीने यानी अगस्त महीने में 103336 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है जो पिछले साल इसी अवधी में 79559 दोपहिया वाहनों की बिक्री थी। यानी की सालाना आधार पर देखा जाए तो ये कुल 30 फीसद की बढ़ोतरी है। अगस्त के दौरान कुल घरेलू बिक्री अगस्त 2022 में 64654 इकाइयों की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 83045 इकाई हो गई।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 03 Oct 2023 03:36 PM (IST)
Hero Image
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया सितंबर 2023 सेल्स रिपोर्ट

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया सहायक कंपनी लिमिटेड (SMIPL) ने सितंबर 2023 में 97,936 इकाइयों की कुल बिक्री दर्ज की, जो सितंबर 2022 की तुलना में 13% की बढ़ोतरी है। SMIPL ने घरेलू स्तर पर 83,798 इकाइयां बेचीं, जो सालाना आधार पर 16 फीसद की ग्रोथ है।

सुजुकी सेल्स अगस्त 2023 रिपोर्ट

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने पिछले से पिछले महीने यानी अगस्त महीने में 103,336 यूनिट गाड़ियों की बिक्री की है, जो पिछले साल इसी अवधी में 79,559 दोपहिया वाहनों की बिक्री थी। यानी की सालाना आधार पर देखा जाए तो ये कुल 30 फीसद की बढ़ोतरी है। अगस्त के दौरान कुल घरेलू बिक्री अगस्त 2022 में 64,654 इकाइयों की तुलना में 28 प्रतिशत बढ़कर 83,045 इकाई हो गई। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कहा कि कंपनी ने अगस्त में निर्यात बाजार में 20,291 वाहन भी बेचे।

कुछ महीने पहले अपडेट हुई थी ये बाइक

Suzuki Motorcycle India ने Gixxer SF 250 को मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 और मैटेलिक सोनिक सिल्वर और मैटेलिक ट्राइटन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ कुछ महीने पहले लॉन्च किया था। जिक्सर 250 मैटेलिक मैट स्टेलर ब्लू और मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2 रंगों में भी उपलब्ध होगी। जिक्सर सीरीज मेटैलिक सोनिक सिल्वर, पर्ल ब्लेज़ ऑरेंज, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू और ग्लास स्पार्कल ब्लैक जैसे कलर को भी पेश करेगी।

कॉस्मेटिक बदलाव के रूप में इस मोटरसाइकिल में कनेक्टिविटी फीचर्स भी अपडेट होंगे। टू-व्हीलर निर्माता Gixxer 250 और Gixxer सीरीज को Suzuki Ride Connect फीचर के साथ पेश कर रही है। यह ब्लूटूथ डिजिटल कंसोल के साथ आती है। जो एक स्मार्टफोन को मोटरसाइकिल के साथ आराम से कनेक्ट कर देता है।