Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Suzuki Motorcycle India ने दिसंबर 2023 में बेची 79483 यूनिट, सेल में हुई 24 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी

Suzuki Motorcycle India ने दिसंबर 2023 के लिए सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। देश की पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बताया है कि उसने पिछले महीने कुल 79483 यूनिट सेल की हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10457 यूनिट भेजी गईं जबकि पिछले साल दिसंबर में 23007 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ है। आइए कंपनी द्वारा पेश किए गए आंकड़े के बारे में जान लेते हैं।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 03 Jan 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
Suzuki Motorcycle India ने दिसंबर 2023 में 79483 यूनिट सेल की हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Suzuki Motorcycle India ने दिसंबर 2023 के लिए सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। देश की पॉपुलर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बताया है कि उसने पिछले महीने कुल 79,483 यूनिट सेल की हैं। इसमें घरेलू बाजार में हुई बिक्री और निर्यात शामिल है। दिसंबर 2022 में बेची गई 63,912 यूनिट्स की तुलना में कंपनी ने साल-दर-साल बिक्री में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। आइए, कंपनी की सेल्स रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं।

यह भी पढें- Mumbai Trans Harbour Link: मुंबई के सीएम Eknath Shinde ने बताया- 12 जनवरी को खुलेगा देश का सबसा बड़ा समुद्री पुल

Suzuki Motorcycle India की सेल्स रिपोर्ट

Suzuki Access 125 और Burgmant Street 125 के साथ-साथ Gixxer 155 और 250 रेंज की दम पर कंपनी ने जबरदस्त सेल की है। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने खुलासा किया कि उसने पिछले दिसंबर में घरेलू बाजार में 69,025 यूनिट बेचीं। बिक्री में 68.74 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जबकि 2022 में इसी महीने के दौरान बेची गई 40,905 यूनिट की तुलना में निर्यात में गिरावट देखी गई है।

कंपनी ने क्या कहा?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 10,457 यूनिट भेजी गईं, जबकि पिछले साल दिसंबर में 23,007 यूनिट का एक्सपोर्ट हुआ है। बिक्री परिणाम के बारे में बोलते हुए, देवाशीष हांडा, ईवीपी सेल्स, मार्केटिंग और आफ्टर सेल्स - सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए तत्पर हैं। पिछले कुछ समय से बाजार में कोई नया उत्पाद नहीं लाने के बावजूद सुजुकी अपनी बिक्री में स्थिर रही है। कंपनी की आखिरी बिल्कुल नई पेशकश 2022 में लॉन्च की गई Suzuki V-Strom 250 SX थी।

यह भी पढे़ं- 2024 Hyundai Creta के इंटीरियर की पहली झलक आई सामने, इन बदलावों के साथ 16 जनवरी को मारेगी एंट्री