Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GST Rate Cuts: Suzuki के Bike-Scooter हुए सस्ते, कीमतों में हुई भारी कटौती

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:00 PM (IST)

    नई GST दरों के लागू होने के बाद Suzuki मोटरसाइकिल ने अपनी 350cc तक की मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में कटौती की है। कंपनी ने एक्सेस एवेनिस बर्गमैन स्ट्रीट जिक्सर और वी-स्ट्रॉम एसएक्स जैसे मॉडलों पर 18024 रुपये तक की कमी की है। इस कदम से त्योहारी सीज़न में ग्राहकों को लाभ होगा और टू-व्हीलर बाजार में मांग बढ़ने की उम्मीद है।

    Hero Image
    GST 2.0 के तहत Suzuki के टू-व्हीलर और स्पेयर पार्ट्स हुए सस्ते

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। नई GST दरों की घोषणा के बाद से 350cc इंजन तक की आने वाली मोटरसाइकिलों की कीमतें कम हो गई है। कंपनी कंपनियों में अपनी गाड़ियों की कीमतों को एलान कर चुकी है। इस लिस्ट में अब Suzuki Motorcycle भी शामिल हो गई है। सुजुकी ने भी अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमत में कटौती की है। इसकी वजह से यह अब पहले से ज्यादा किफायती और सस्ती हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Suzuki की बाइक-स्कूटर पर कितना फायदा?

    मोटरसाइकिल / स्कूटर अधिकतम GST लाभ (एक्स-शोरूम दिल्ली)
    Access ₹8,523
    Avenis ₹7,823
    Burgman Street ₹8,373
    Burgman Street Ex ₹9,798
    GIXXER ₹11,520
    GIXXER SF ₹12,311
    GIXXER 250 ₹16,525
    GIXXER SF 250 ₹18,024
    V-Strom SX ₹17,982

    Suzuki Motorcycle ने नई GST दरों की घोषणा के बाद कंपनी ने अपनी बाइक और स्कूटर की कीमतों में 18,024 रुपये तक की कमी की है। Gixxer SF 250 की कीमत में 18,024 रुपये तक की कटौती की गई है, जबकि Avenis की कीमत में सबसे कम 7,823 रुपये की कमी की गई है। Suzuki के सबसे ज़्यादा बिकने वाले स्कूटर Access की कीमत में 8,523 तक की कटौती की गई है। वाहन की कम कीमतों के अलावा, स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज़ पर भी GST कम होने से लंबी अवधि के रखरखाव का खर्च भी कम हो जाएगा।

    नई GST दरों का असर

    भारत सरकार के GST 2.0 सुधारों के तहत, 350cc तक के सभी टू-व्हीलर्स और सभी ऑटो कंपोनेंट्स पर GST दर 28% से घटाकर 18% कर दी गई है । इस पहल के अनुरूप, SMIPL ने अपने सभी स्कूटर्स (Access, Avenis, Burgman Street और Burgman Street EX) और मोटरसाइकिलों (GIXXER, GIXXER SF, GIXXER 250, GIXXER SF 250 और V-Strom SX) की कीमतों में कटौती की गई है।

    कंपनी ने क्या कहा?

    Suzuki Motorcycle के सेल्स और मार्केटिंग के वाइस-प्रेसिडेंट, दीपक मुतरेजा ने कहा कि यह कदम जनता के लिए आवागमन को अधिक किफायती बनाने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है । उन्होंने आगे कहा कि त्योहारी सीज़न से ठीक पहले यह कदम ग्राहकों के मनोबल को और बढ़ाएगा, और टू-व्हीलर बाज़ार में मांग को मज़बूत बढ़ावा देगा ।

    डिस्क्लेमर: GST लाभ वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग हो सकता है। ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे भारत भर में सुजुकी मोटरसाइकिल डीलरशिप से संपर्क कर अपने पसंदीदा वेरिएंट की जानकारी लें।