Move to Jagran APP

अगले साल 3 नई बाइक्स लेकर आ रही है सुजुकी, जानिये खास बातें

सुजुकी अगले साल भारत में नई 250 cc मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है।

By Pramod KumarEdited By: Updated: Wed, 25 Jul 2018 11:00 AM (IST)
Hero Image

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (SMIPL) अगले साल भारत में नई 250 cc मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बाइक का नाम Gixxer 250 हो सकता है। इसके अलावा कंपनी Gixxer सीरीज के पहले से मौजूद Gixxer 155 और Gixxer SF के अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर सकती है।

फिलहाल प्रीमियम 150 cc सेगमेंट Gixxer सीरीज की मोटरसाइकिल काफी पसंद की जा रही है। Gixxer 155 और Gixxer SF इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट्स में शामिल हैं। 200cc से ऊपर के सेगमेंट में काफी तेज वृद्धि देखी गई है। इसलिए कंपनी Gixxer 250cc के माध्यम से इस सेगमेंट में अपनी जगह मजबूत करने की कोशिश करेगी।

Gixxer 155 और Gixxer SF के अपडेटेड मॉडल में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए जाएंगे। माना जा रहा है कि इन्हें पहले से ज्यादा स्पोर्टी और शार्प लुक दिया जाएगा। साथ ही इनमें कई नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। दोनों बाइक में एलईडी हेडलैंप, फुली डिजीटल स्पीडो कंसोल, सुजुकी ईजी स्टार्ट सिस्टम औ स्पलिट सीट्स दी जा सकती हैं।

अभी तक इन दोनों बाइक्स की राइड क्वालिटी को लेकर ग्राहकों से अच्छा फीडबैक नहीं मिला है। इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी नई बाइक में राइड क्वालिटी को बेहतर बनाएगी। मौजूदा बाइक वाले ब्रेक्स और फ्रेम को नई बाइक में भी जारी रखा जाएगा।

हालांकि, इसके इंजन में कुछ छोटे-बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इन सब बदलावों के चलते इनकी कीमत में इजाफा होना तय है। अभी Gixxer 155 की कीमत 77,650 रुपये और Gixxer SF की कीमत 90,037 रुपये से शुरू होती है। माना जा रहा है कि इनके अपडेटेड मॉडल की कीमत लगभग 3 हजार रुपये ज्यादा हो सकती है।