केवल 1 रुपये में बुक कर सकते हैं ये इलेक्ट्रिक बाइक, 120 KMPH की टॉप स्पीड के साथ देगी 190 KM की रेंज; जानें डिटेल्स
Svitch CSR 762 ई-बाइक को पावर देने के लिए 3 किलोवाट (4 बीएचपी) पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है जो 3800 आरपीएम पर 10 किलोवाट (13.4 बीएचपी) की अधिकतम शक्ति विकसित करती है। फीचर्स की बात करें तो CSR 762 में बिल्ट-इन मोबाइल चार्जर कवर मोबाइल होल्डर आईओएस और एंड्रॉइड स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 10 Jan 2024 07:30 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अहमदाबाद बेस्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया स्टार्ट-अप, Svitch Group ने नई सीएसआर 762 इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है।
कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में प्रोडक्शन-रेडी Svitch CSR 762 का खुलासा किया था और अब इसकी कीमत 1.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) घोषित की है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
बैटरी, मोटर और रेंज
Svitch CSR 762 ई-बाइक को पावर देने के लिए 3 किलोवाट (4 बीएचपी) पीएमएस इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है, जो 3800 आरपीएम पर 10 किलोवाट (13.4 बीएचपी) की अधिकतम शक्ति विकसित करती है।CSR 762 में दो 3.6 kWh लिथियम-आयन स्वैपेबल बैटरी पैक हैं, जो एक बार चार्ज करने पर 190 किमी (दावा) की रेंज के साथ आते हैं। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 120 KMPH रहने वाली है।
Svitch CSR 762 अपने सेगमेंट में पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होगी, जिसके फ्रंट में हेलमेट के लिए 40 लीटर का स्पेस दिया गया है।यह भी पढ़ें- Ather 450S हुआ 25 हजार रुपये सस्ता, केवल इतने पैसों में घर लाएं ये जबरदस्त ई-स्कूटर