Move to Jagran APP

कहीं फेल न हो जाए आपकी गाड़ी का ब्रेक, Brake fluid लेवल का ऐसे रखें ख्याल

ब्रेक फ्लूइड तब काम आता है जब आप ब्रेक अप्लाई करते हैं। ये फ्लूइड डिस्क ब्रेक तक ब्रेक फ़ोर्स को ट्रांसफर करता है। यह असल में पतला ऑयल होता है जिसे एक स्पेशल चेंबर में भर दिया जाता है और ब्रेक लगाते ही ये लिक्विड डिस्क तक पहुंचता है।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 26 Feb 2023 12:46 PM (IST)
Hero Image
इस तरह से चेक करें ब्रेक फ्लूइड
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। डिस्क ब्रेक किसी आम ड्रम ब्रेक से अलग होता है साथ ही ड्रम ब्रेक से कहीं ज्यादा असरदार होता है। ये ब्रेक एक ख़ास ब्रेक फ्लूइड के साथ काम करता है और अगर इसमें ये ब्रेक फ्लूइड ना हो तो ये काम करना बंद कर देता है। इसलिए, इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे अपने गाड़ी के ब्रेक फ्लूइड का खयाल रखना चाहिए।

ब्रेक फ्लूइड का असल काम

ब्रेक फ्लूइड तब काम आता है जब आप ब्रेक अप्लाई करते हैं। ये फ्लूइड डिस्क ब्रेक तक ब्रेक फ़ोर्स को ट्रांसफर करता है। यह असल में पतला ऑयल होता है जिसे एक स्पेशल चेंबर में भर दिया जाता है और जैसे ही आप ब्रेक लगाते हैं तो ये लिक्विड डिस्क तक पहुंचता है और आपके वाहन को रोक देता है।

इस तरह से चेक करें ब्रेक फ्लूइड

सबसे पहले आपको यह जानना होगा की ये ब्रेक फ्लूइड टैंक गाड़ी के किस जगह पर लगा हुआ है। अमूमन इसको गाड़ी के मास्टर सिलेंडर के पास देख सकते हैं। अधिकतर गाड़ियों में यह सफेद रंग की प्लास्टिक की बोतल में भरा हुआ होता है, जिसमें मार्क बना होता है, जिसकी मदद से आप समझ सकते हैं कि ब्रेक फ्लूइड किस लेवल पर है।

ऑयल के लेवल को चेक करें

ऑयल टैंक का पता लगाने के बाद उसपर छपे मार्क के अनुसार जाचें कि गाड़ी में ब्रेक ऑयल कितना बचा है।

अगर सबसे कम की रेखा से नीचे ऑयल दिख रहा है तो आपको ब्रेक फ्लूइड भरने की जरूरत है। अगर फ्लूइड अपने स्तर पर है तो फिर आपको कुछ करने की जरूरत है।

कैसे ब्रेक फ्लूइड भरें

अगर आपके गाड़ी में ब्रेक फ्लूइड स्तर कम है तो व्हीकल ऑनर मैनुअल के अनुसार ब्रांड का ही फ्लूइड इस्तेमाल करें। इसको भरने के लिए आपको ब्रेक फ्लूइड बोतल के ढक्कन को खोलकर मार्क के आधार पर भरना है। एक बार इसे भरने के बाद गाड़ी चलाकर गाड़ी के ब्रेक को जरूर चेक करें।