जल्द लॉन्च होने वाली है टाटा की ये सीएनजी कारें, जानें माइलेज से लेकर स्पेसिफिकेशंस तक की सारी डिटेल्स
हैचबैक सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी के साथ आती है। इसमें मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर फ्यूल के बीच ऑटो स्विच और तेजी से रिफिलिंग भी है। अगर आप भी नई सीएनजी कार खरीदना चाहते हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 21 Jan 2023 04:24 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने दो नई सीएनजी कारों शोकेस किया था। टाटा सीएनजी किट से लैस अपनी दो कारों टाटा अल्ट्रोज और टाटा पंच को जल्द लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कब तक इसे लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। आइये जानते हैं इन सीएनजी कारों की खासियतों के बारे में।
Tata Altroz CNG
Tata Altroz CNG को 1.2L, 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन के साथ ट्विन -सिलेंडर iCNG किट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। सीएनजी मोड में , ये 77बीएचपी की पावर और 97 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 37 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता और 60 लीटर की सीएनजी क्षमता है। इसमें सबसे बड़ी दिलचस्प बात ये है कि इसमें आपको काफी बूट स्पेस भी मिलता है। हैचबैक सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी के साथ आती है। इसमें मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर, फ्यूल के बीच ऑटो स्विच और तेजी से रिफिलिंग भी है।TATA PUNCH CNG
टाटा पंच सीएनजी में डायना -प्रो तकनीक से संचालित 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। सीएनजी मोड में यह 77bhp की पीक पावर और 97Nm का टार्क जनरेट करता है।अल्ट्रोज़ सीएनजी के समान, पंच में 60 लीटर की कुल क्षमता वाले दो सीएनजी टैंक हैं। मिनी एसयूवी के सीएनजी वेरिएंट में ये दावा किया गया है कि यह 25 किमी /किलोग्राम से अधिक की ईंधन दक्षता प्रदान करता है। मॉडल को एक माइक्रो स्विच मिलता है।