Tata Altroz को मिला ये बड़ा फीचर्स अपडेट, जानें कितनी बढ़ी कीमतें!
फिलहाल इस समय टाटा अल्ट्रोज की शुरूआती कीमत 6 लाख 60 हजार रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये तक जाती है। आइये जानते हैं इस गाड़ी को क्या मिला खास। (जागरण फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 12 May 2023 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने Altroz को पहले से अधिकल प्रीमियम करने के लिए कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है। अब Altroz में आपको इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर AQI डिस्प्ले के साथ एक इन-बिल्ट एयर प्यूरीफायर, लेदर सीट्स, एक वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, साथ ही एक वाइस कमांड इलेक्ट्रिक सनरूफ मिलेगा।
इन वेरिएंट में मिलेगी ये सुविधा
यह Altroz अपने सेगमेंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ पेश की जाने वाली दूसरी कार है। इसके अलावा, हैचबैक के तीन नए संस्करण अब XM+ (S), XZ+ (S) और XZ+ O (S) के रूप में पेश किए गए हैं। एंट्री-लेवल XE और XE+ वैरिएंट के अलावा, अन्य सभी मॉडल चुनने के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध होंगे।
कितनी बढ़ी कीमतें?
टाटा मोटर्स ने अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। फिलहाल इस समय टाटा अल्ट्रोज की शुरूआती कीमत 6 लाख 60 हजार रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप एंड मॉडल की कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये तक जाती है।