Move to Jagran APP

Tata Altroz iCNG को बुक करने जा रहे हैं? पहले जान लें इसकी खासियत

Tata Altroz ​​iCNG टाटा मोटर्स ने अपनी नई डुअल -सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया है।Altroz iCNG पहली गाड़ी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। Tata Motors Altroz iCNG को चार वेरिएंट में पेश करेगी। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 23 Apr 2023 05:40 PM (IST)
Hero Image
Tata Altroz iCNG को बुक करने जा रहे हैं?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Tata Motors ने सबसे पहले Tiago iCNG और Tigor iCNG को लॉन्च किया था। दोनों वाहन काफी अच्छा प्रदर्शन करती है, क्योंकि ईंधन की कीमतों के कारण सीएनजी वाहनों की मांग में बढ़ोतरी हुई है। सीएनजी वाहनों की सबसे बड़ी कमियों में से एक यह है कि बूट स्पेस इसमें कम होता है। हालांकि टाटा मोटर्स ने अपनी नई डुअल -सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया है। इसके कारण Altroz iCNG पहली गाड़ी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। चलिए आपको बताते हैं इस कार की खास बातों के बारे में।

Tata Altroz iCNG: बुकिंग शुरू

टाटा मोटर्स ने Altroz iCNG के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इस कार को आप  मात्र 21 हजार रुपये में बुक करा सकते हैं। इस कार की डिलीवरी मई 2023 में शुरू होगी।

Tata Altroz iCNG इंजन

भारतीय बाजार में ये कार 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन सीएनजी के साथ आती है जो 75.94 बीएचपी और 97 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। टाटा मोटर्स एक बड़े सिलेंडर के इस्तेमाल के अलावा दो 30 लीटर सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है। इस कार में लगेज एरिया के नीचे रखा गया है बूट स्पेस ताकि स्पेस से कोई समझौता न हो सके।  जब ये कार लॉन्च हो जाएगी तो इसकी टक्कर टोयोटा ग्लैंजा सीएनजी के वेरिएंट से होगी।अन्य विशेषता के तौर पर Altroz iCNG सिंगल एडवांस्ड ECU, CNG मोड में डायरेक्ट स्टार्ट, थर्मल इंसिडेंट प्रोटेक्शन, गैस लीक डिटेक्शन फीचर और माइक्रो स्विच के साथ आती है।

Tata Altroz iCNG: वेरिएंट और कलर ऑप्शन

Tata Motors Altroz iCNG को चार वेरिएंट XE, XM+, XZ और XZ+ में पेश करेगी। कलर ऑप्शन के तौर पर ओपेरा ब्लू, डाउनटाउन रेड, आर्केड ग्रे और एवेन्यू व्हाइट मिलेगा।

Tata Altroz iCNG फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें लेदर सीट्स, इरा-कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स मिलेगा। इसके अलावा, ऑफर पर एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी होगा। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी नया है, यह पूरी तरह से डिजिटल यूनिट है जो सीएनजी लेवल के लिए अलग बार दिखा सकती है।