Tata Altroz: टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक को मिलने वाला है नया वेरिएंट, एडवांस फीचर्स से होगी लैस
कार निर्माता XT और XT डार्क वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स पेश करेगा जिसमें लेदर सीट लेदर कोटेड स्टीयरिंग व्हील (केवल डार्क संस्करण) हाइपर-स्टाइल वाले पहिये रिवर्स कैमरा क्लाइमेट कंट्रोल रियर हेडरेस्ट आदि शामिल हैं। (जागरण फाइल फोटो)
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 21 May 2023 08:57 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Altroz को जल्द ही एक नया वेरिएंट मिलना वाला है, जो तीनों इंजन ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाएगा। इस नए वेरिएंट का नाम XM+ (S) वेरिएंट है, जो XM+ और XT वेरिएंट के बीच होगा। नया मिड-स्पेक वेरिएंट तीन ईंधन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें 1.2L एक्सिपिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल, 1.5L, 4-सिलेंडर टर्बो डीजल और CNG किट के साथ 1.2L पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलेगा।
सनरूफ फीचर से लैस?
TATA Altroz के नए XM+ (S) वैरिएंट में रेन-सेंसिंग वाइपर्स, शार्क फिन एंटेना और निटेड रूफ लाइन के साथ कई अन्य एडवांस फीचर्स के साथ आएंगे। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सनरूफ जैसे फीचर्स सीएनजी वर्जन के लिए रिजर्व रहेंगे।मिलेंगे कितने एडवांस फीचर्स?
इसके अलावा, कार निर्माता XT और XT डार्क वेरिएंट में कुछ नए फीचर्स पेश करेगा, जिसमें लेदर सीट, लेदर कोटेड स्टीयरिंग व्हील (केवल डार्क संस्करण), हाइपर-स्टाइल वाले पहिये, रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर हेडरेस्ट आदि शामिल हैं।कितनी होगी कीमत?
नई Tata Altroz XM+ (S) की कीमत XM+ वैरिएंट की तुलना में लगभग 15,000 रुपये – 20,000 रुपये प्रीमियम होने की उम्मीद है। इसके मई 2023 के अंत तक बिक्री पर जाने की संभावना है। Altroz CNG के साथ नए मिड-स्पेक और अपडेटेड XT और XT डार्क वेरिएंट पेश किए जाएंगे।