सिर्फ 15 मिनट के चार्ज में 150 किमी की रेंज, Tata Curvv EV के सभी वेरिएंट के फीचर्स और कीमत जान लीजिए
Tata Curvv EV Variant-wise Explained 7 अगस्त को टाटा कर्व ईवी के भारतीय मार्केट में लॉन्च कर चुकी है। हम यहां पर इसके सभी वेरिएंट के साथ आने वाले पावरट्रेन (इंजन) के बारे में बता रहे हैं। इसके साथ ही बता रहे हैं कि किस वेरिएंट की कितनी कीमत है और इसे किन बेहतरी सुविधाओं और सेफ्टी फीचर्स के साथ लाया गया है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Curvv EV को भारत में पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक SUV-कूप को 7 अगस्त को लॉन्च हो चुकी है। टाटा मोटर्स ने कर्व ईवी को टो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ लाई गई है, जो 45 kWh (मीडियम रेंज) और 55 kWh (लॉन्ग रेंज) है। इसे कुल चीन वेरिएंट में पेश किया गया है, जो क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड और एम्पावर्ड प्लस है। आइए Tata Curvv EV के वेरिएंट-वाइज पावरट्रेन की डिटेल्स के बारे में जानते हैं।
वैरिएंट-वाइज पावरट्रेन ऑप्शन
टाटा कर्व ईवी को 5 पावरट्रेल ऑप्शन के साथ लाया गया है, जो क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड प्लस एस, एम्पावर्ड प्लस, एम्पावर्ड प्लस एस है। इसमें से क्रिएटिव 45 kWh बैटरी पैक, एक्म्पलिश्ड और एक्म्पलिश्ड प्लस एस 45 kWh और 55 kWh दोनों बैटरी पैक, एम्पावर्ड प्लस और एम्पावर्ड प्लस एस 55 kWh बैटरी पैक के साथ आती है।
यह भी पढ़ें- MS Dhoni ने किया Citroen Basalt की कीमत का खुलासा, वायरलेस Apple CarPlay और छह एयरबैग से है लैस
कौन-सी बैटरी पैक कितनी देती है रेंज?
टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी पैक के साथ लाया गया है। इसका 45 kWh बैटरी पैक एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 150 ps की पावर और 215 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। यह बैटरी पैक 502 km की रेंज देती है। वहीं, इसका 55 kWh बैटरी पैक भी एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आता है, जो 167 PS की पावर और 215 Nm की टॉर्क जनरेट करता है। यह बैटरी पैक 585 km का रेंज देती है।