Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ग्राहकों को मिलने लगी Tata Curvv EV की डिलीवरी, पांच कलर और पांच वेरिएंट में उपलब्ध

अगस्त के शुरुआत में लॉन्च हुई Tata Curvv EV की डिलीवरी ग्राहकों को शुरू हो चुकी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें लेवल 2 ADAS दिया गया है जिससे आपको लेन कीपिंग असिस्ट अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट जैसे फंक्शन मिल रहे हैं। आइए जानते हैं कि यह टाटा कर्व ईवी किन फीचर्स के साथ आती है।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 27 Aug 2024 09:00 PM (IST)
Hero Image
टाटा कर्व ईवी की डिलीवरी पूरे भारत में शुरू।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स की हाल में लॉन्च हुई Tata Curvv EV की पूरे भारत में डिलीवरी शुरू कर दी गई है। इस कूप एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसे इस महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। आइए जानते हैं कि टाटा कर्व ईवी किन फीचर्स और कलर ऑप्शन में आती है।

Tata Curvv EV: वेरिएंट और कलर ऑप्शन

नई टाटा कर्व ईवी पांच वेरिएंट में उपलब्ध है, जिनके नाम क्रिएटिव, एक्म्पलिश्ड, एक्म्पलिश्ड+ एस, एम्पावर्ड+ और एम्पावर्ड+ ए हैं। इसके अलावा टाटा कर्व को पांच कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो वर्चुअल सनराइज, फ्लेम रेड, एम्पावर्ड ऑक्साइड, प्रिस्टीन व्हाइट और प्योर ग्रे है।

यह भी पढ़ें- कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट में जल्‍द लॉन्‍च होंगी चार कारें और एसयूवी, एक EV भी शामिल

Tata Curvv EV: फीचर्स

टाटा कर्व ईवी को 12.3-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सबवुफर के साथ 9-स्पीकर जेबीएल ट्यून्ड साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पावर ड्राइवर सीट, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। वहीं, इसके बाहर की तरफ स्प्लिट हेडलैंप, ब्लैंक्स-ऑफ ग्रिल, ग्लॉसी ब्लैक क्लैडिंग और इंसर्ट, आगे और पीछे एलईडी लाइट बार, एलईडी टेल लाइट्स, फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल और एयर इंसर्ट के साथ डुअल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं।

Tata Curvv EV: सेफ्टी फीचर्स

टाटा कर्व ईवी में 6 एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, आईएसओ फिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वेरिएंट में 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसके साथ ही लेवल 2 ADAS भी दिया गया है। इसके तहत गाड़ी में आपको लेन कीपिंग असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और कोलिशन अवॉइडेंस असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- सही Car Loan का चुनाव कैसे करें?

Tata Curvv EV: रेंज

टाटा कर्व ईवी को दो बैटरी बैक ऑप्शन के साथ लाया गया है, पहला 45 kwh और दूसरा 55 kwh है। 45 kwh बैटरी पैक फुल चार्ज होने के बाद 502 किलोमीटर का रेंज देती है। वहीं, 55 kwh बैटरी पैक को चार्ज करने के बाद 585 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है।