Tata Curvv ICE 2 सितंबर को होगी लॉन्च; फ्रंट सेंसर, कैमरे और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स से होगी लैस
Tata Curvv ICE भारतीय बाजार में 2 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है। भारत में इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये तक हो सकती है। टाटा कर्व ICE में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं जिसमें 360-डिग्री कैमरा लेवल 2 ADAS छह एयरबैग इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सभी चार डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं कि इसमें और क्या मिलेगा।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स भारतीय बाजार में 2 सितंबर को Tata Curvv ICE से पर्दा उठाने जा रही है। इस महीने की 7 अगस्त को कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च किया था। कहा जा रहा है कि टाटा कर्व ICE में इलेक्ट्रिक वर्जन वाले ही फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। आइए जानते हैं कि पेट्रोल और डीजल वाले वर्जन में क्या फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
Tata Curvv ICE: एक्सटीरियर
टाटा कर्व मोटर्स नए एटलस प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसके ICE और EV वेरिएंट के फ्रंट ग्रिल के ऊपर एक स्लीक LED DRL बैंड दिया गया है। इसमें इंडिकेटर सहित सभी लाइटिंग LED दी गई है। ICE वेरिएंट के फ्रंट नोज़ में एयर वेंट, क्रोम एम्बेलिशमेंट, फ्रंट सेंसर और कैमरे देखने के लिए मिल सकते हैं। दोनों वेरिएंट में कूप की सिग्नेचर स्लोपिंग रूफलाइन, प्रीमियम फ्लश डोर हैंडल और 18-इंच एलॉय व्हील लगाए गए हैं। गाड़ी के पीछे की तरफ रूफ स्पॉइलर के साथ कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स लगाए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Citroen Basalt Vs Maruti Brezza: फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर, पढ़ें पूरी खबर
Tata Curvv ICE: इंटीरियर
टाटा कर्व ICE को चार बेसिक वैरिएंट में पेश किया जा सकता है, जो स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और एक्म्पलिश्ड होगीं। इंटीरियर का थीम डुअल-टोन बरगंडी और ब्लैक कॉम्बिनेशन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें चार-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto के साथ 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नौ-स्पीकर JBL साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कर्व के आगे की सीटों में वेंटिलेटेड इलेक्ट्रिक पावर्ड सिक्स-वे ड्राइवर सीट के साथ ही टू-स्टेप रिक्लाइन फंक्शन मिल सकता है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कर्व में 360-डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS, छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सभी चार डिस्क ब्रेक, TPMS और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे ब्रेक्स मिल सकते हैं।Tata Curvv ICE: इंजन
टाटा कर्व ICE को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। इन चीनों इंजन में छह-स्पीड मैनुअल या सात-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने के लिए मिल सकता है।
- 1.2-लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन- 123bhp पावर और 225Nm टॉर्क
- 1.2-लीटर टर्बो इंजन- 118bhp पावर और 170Nm टॉर्क
- 1.5-लीटर डीजल इंजन- 116bhp पावर और 260Nm टॉर्क