Tata Harrier और Safari फेसलिफ्ट जल्द होगी लॉन्च, जानिए संभावित कीमतें
Tata Upcoming Car एडास फीचर में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS) ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS) टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) आदि शामिल हैं। आइये डिटेल में जानिए।
By Atul YadavEdited By: Updated: Tue, 27 Dec 2022 03:26 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। साल 2023 में टाटा मोटर्स की कई गाड़ियां भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए तैयार है, जिसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है। अगले साल टाटा मोटर्स अपनी कुछ पॉपुलर गाड़ियों जैसे- Harrier और Safari को भी अपडेट करेगी। इन गाड़ियों को जनवरी में होने वाली ऑटो एक्सपो में अनविल किया जाएगा। नई 2023 Tata Harrier फेसलिफ्ट को 2023 के मध्य तक शोरूम में जा सकती है, वहीं अपडेटेड सफारी साल के अंत तक बिक्री पर जाएगी।
ADAS फीचर्स से लैस होंगी फेसलिफ्ट गाड़ियां
2023 Tata Harrier फेसलिफ्ट में सेफ्टी के लिहाज से एडवांस ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम यानी एडास फीचर के साथ कुछ कुछ डिजाइज में बदलाव होने की संभावनाएं हैं। एडास फीचर में एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम (LDWS), ड्राइवर मॉनिटरिंग सिस्टम (DMS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) आदि शामिल हैं। दोनों एसयूवी वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी और 360 डिग्री कैमरा के साथ बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस हो सकते हैं।
इंजन
नई 2023 टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट का इंजन सेटअप बरकरार रहेगा। दोनों एसयूवी 2.0L डीजल इंजन से लैस रहेंगी, जो 168bhp की पॉवर और 350Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन ड्यूटी 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा की जाएगी।