Tata Harrier facelift खरीदने का प्लान? जानें इन 10 शहरों के ऑन-रोड कीमतें
टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते भारत में अपडेटेड हैरियर को 15.49 (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। मध्यम आकार की एसयूवी का नया संस्करण सात कलर ऑप्शन और 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। नई हैरियर बुक करने की योजना बना रहे ग्राहकों को छह से आठ सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि देखने की उम्मीद है क्योंकि डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।
By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 23 Oct 2023 12:07 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी 2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट का प्लान बना रहे हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत में जानना चाहते हैं? अगर हां तो आप सही जगह पर हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की 10 शहरो के ऑन-रोड कीमतों के बारे में।
कितना है वेटिंग पीरियड?
टाटा मोटर्स ने पिछले हफ्ते भारत में अपडेटेड हैरियर को 15.49 (एक्स-शोरूम) रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। मध्यम आकार की एसयूवी का नया संस्करण सात कलर ऑप्शन और 10 वेरिएंट में उपलब्ध है। नई हैरियर बुक करने की योजना बना रहे ग्राहकों को छह से आठ सप्ताह की प्रतीक्षा अवधि देखने की उम्मीद है, क्योंकि डिलीवरी अगले महीने शुरू होने की उम्मीद है।
शहर बेस वेरिएंट टॉप वेरिएंट
मुंबई Rs. 18.91 lakh Rs. 32.23 lakhदिल्ली Rs. 18.67 lakh Rs. 31.52 lakh
बेंगलुरू Rs. 19.34 lakh Rs. 32.95 lakhकेलकाता Rs. 18.25 lakh Rs. 30.82 lakh
हैदराबाद Rs. 19.33 lakh R.s 32.94 lakhचेन्नई Rs. 19.04 lakh Rs. 32.16 lakhलखनऊ Rs. 18.23 lakh Rs. 30.79 lakhअहमदाबाद Rs. 17.63 lakh Rs. 29.76 lakhइंदौर Rs. 18.54 lakh Rs. 32.38 lakhजयपुर Rs. 18.38 lakh Rs. 31.06 lakh