Move to Jagran APP

Tata Harrier, Safari, Nexon Red Dark Editions का इंतजार खत्म, कल होने जा रही लॉन्चिंग

Tata Red Dark Editions Car Launching टाटा की रेड डार्क एडिशन के तहत आने वाली कारें कल लॉन्च होने वाली हैं। इसमें डीजल के साथ ही पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलेगा। वहीं इसमें लेटेस्ट फीचर्स को भी जोड़ा गया है। पूरी जानकारी नीचे देखें। (जागरण फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghUpdated: Tue, 21 Feb 2023 06:03 PM (IST)
Hero Image
Tata Harrier, Safari, Nexon Red Dark Editions 2023, See Details
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स कल यानी कि 22 फरवरी, 2023 को अपनी लोकप्रिय एसयूवी के रेड डार्क एडिशन को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया साइट पर टीजर जारी किया है, जिसमें रेड डार्क एडिशन के लॉन्च की पुष्टि की गई है। इन कारों की ADAS और 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे बहुत-से लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Red Dark Edition गाड़ियों की खासियत

टाटा हैरियर, सफारी और नेक्सॉन रेड डार्क एडिशन को डीजल और पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा रहा है। Tata Harrier और Safari की बात करें तो दोनों SUVS में 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा जो 170 bhpकी पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, Tata Nexon 1.2-लीटर डीजल इंजन और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। ये दोनों इंजन क्रमशः 108 bhp और 118 bhp की पावर जनरेट करेंगे।

ट्रांसमिशन के लिए हैरियर और सफारी छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएंगे। इसके अलावा, नेक्सन में एक 6-स्पीड एमटी/एएमटी ऑफर पर होगी।

फीचर्स की लंबी लिस्ट

हैरियर और सफारी उनके 2023 वर्जन पर आधारित होंगे, जो ADAS सेफ्टी फीचर के साथ-साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और कई सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं। फीचर्स के तौर पर इसमें पंच प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट्स, 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, पडल लैंप देखने को मिल सकता है।

टाटा रेड डार्क एडिशन की कीमत 

मौजूदा समय में टाटा नेक्सन की कीमत 7.80 लाख रुपये से लेकर 14.30 लाख रुपये के बीच है। टाटा हैरियर की कीमत 14.99 लाख रुपये है और यह 22.60 लाख रुपये तक जाती है। टाटा सफारी की कीमत 15.65 लाख रुपये से 24.01 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) हैं। उम्मीद है कि इन सभी टाटा एसयूवी के रेड डार्क एडिशन थोड़े महंगे होंगे।

ये भी पढ़ें-

आपकी इन गलतियों के कारण होता है गाड़ी का ब्रेक पैड समय से पहले खराब

FastTag का रिचार्ज करते समय की ये गलती तो बाद में पड़ेगा पछताना, अटक जाएंगे पैसे