Move to Jagran APP

Tata Harrier से लेकर Nexon तक पर कंपनी दिसंबर में दे रही है डिस्काउंट, जानें कैसे उठाएं ऑफर का लाभ

टाटा मोटर्स अपने लोकप्रिय मॉडल नेक्सॉन पर 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं दिसंबर 2020 में इस कार पर कोई ​कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है। जानकारी के लिए बता दें यह छूट सिर्फ Nexon के सिर्फ डीजल वैरिएंट पर उपलब्ध है।

By BhavanaEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 09:04 AM (IST)
Hero Image
टाटा टियागे के वर्तमान मॉडल की तस्वीर (फोटो साभार: टाटा)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Car Discount December:  वाहन निर्माता कंपनियों ने दिसंबर में अपनी गाड़ियों पर भारी छूट की पेशकश शुरू कर दी है। जिसके चलते टाटा मोटर्स अपने मॉडलों की रेंज पर भारी छूट दे रही है। इस ऑफर के तहत कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस जैसे कई लाभ का फायदा ग्राहकों को दिया जा रहा है। जो कंपनी की टियागो हैचबैक और टिगॉर कॉम्पैक्ट सेडान के अलावा टाटा हैरियर और नेक्सॉन एसयूवी पर भी लागू है। आइए विस्तार से बताते हैं, टाटा की गाड़ियों पर मिलने वाले डिस्काउंट की पूरी सूची:

टाटा टियागो और टिगोर: टाटा टियागो हैचबैक को कंपनी 25,000 रुपये तक के कुल लाभों के साथ पेश कर रही है, जिसमें 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के अलावा 15,000 रुपये की कंज्यूमर स्कीम भी उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी टिगोर सेडान पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, जिसमें 15,000 रुपये तक की कंज्यूमर स्कीम और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।

टाटा नेक्सॉन: टाटा मोटर्स अपने लोकप्रिय मॉडल नेक्सॉन पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। वहीं दिसंबर 2020 में इस कार पर कोई ​कैश डिस्काउंट उपलब्ध नहीं है। जानकारी के लिए बता दें, यह छूट सिर्फ नेक्सॉन के सिर्फ डीजल वैरिएंट पर उपलब्ध है।

टाटा हैरियर: इसके साथ ही कंपनी अपनी प्रमुख एसयूवी हैरियर पर 25,000 रुपये की कीमत की उपभोक्ता स्कीम दे रही है। इसके अलावा 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी इस एसयूवी पर उपलब्ध है। बताते चलें कि टाटा हैरियर के डार्क एडिशन और कैमो एडिशन XZ + और XZA + मॉडल के लिए कोई उपभोक्ता योजना नहीं दी जा रही है, यह केवल 40,000 के एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है।

नोट: यहां दी गई जानाकरी कंपनी की वेबसाइट के अनुसार इस ऑफर  की पूरी जानकारी के लिए कंपनी के नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें। बता दें, कंपनी भारत में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए 5 नई गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी में है।