Move to Jagran APP

Tata Harrier या Hyundai Creta खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी SUV है बेहतर

Tata Harrier और Hyundai Creta के बीच तुलना करके बात रहे हैं कि कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी बेस्ट है।

By Sajan ChauhanEdited By: Updated: Mon, 21 Oct 2019 05:44 PM (IST)
Tata Harrier या Hyundai Creta खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी SUV है बेहतर
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में आज के समय में Compact Suv काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। अगर आप भी अपने लिए कोई नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको भारतीय बाजार में मौजूद दो कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Harrier और Hyundai Creta के बीच तुलना करके बात रहे हैं कि कौन सी कॉम्पैक्ट एसयूवी बेस्ट है।

पावर और स्पेशिफिकेशन

पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Tata Harrier में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर वाला मल्टीजेट डीजल इंजन है जो कि 140 Ps की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। गियरबॉक्स की बात की जाए तो Tata Harrier 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

पावर और स्पेशफिकेशन की बात की जाए तो Hyundai Creta में पहला 1591cc का 4 सिलेंडर वाला पेट्रोल दिया है जो कि 6400 Rpm पर 123 Ps की पावर और 4850 Rpm पर 15.4 kgm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ब्रेकिंग सिस्टम

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Tata Harrier के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में Hyundai Creta के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक है।

सस्पेंशन

सस्पेंशन की बात करें तो Tata Harrier के फ्रंट में सस्पेंशन और रियर में सस्पेंशन है।

सस्पेंशन की बात करें तो Hyundai Creta के फ्रंट में McPherson Strut और रियर में कॉइल स्प्रिंग कपल्ड Torsion Beam एक्स्ले (CTBA) सस्पेंशन है।

डाइमेंशन

डाइमेंशन की बात करें तो Hyundai Creta की लंबाई 4270mm, चौड़ाई 1780mm, ऊंचाई 1655mm, व्हीबलेस 2590mm, सीटिंग कैपेसिटी 5, कर्ब वेट 1670 किलो और 55 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

डाइमेंशन की बात करें तो Tata Harrier की लंबाई 4598 mm, चौड़ाई 1894 mm, ऊंचाई 1706 mm, व्हीबलेस 2741 mm, सीटिंग कैपेसिटी 5 और 50 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक है।

कीमत

कीमत की बात की जाए तो Tata Harrier की शुरुआती कीमत 12,99,755 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

कीमत की बात की जाए तो Hyundai Creta की शुरुआती कीमत 999,990 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है।

यह भी पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू के पास है ऐसी SUV, जिसे PM मोदी भी करते हैं पसंद

यह भी पढ़ें: युवाओं के लिए बेस्ट है Hero की ये किफायती Bike, मात्र 4999 रुपये में घर ले जाने का मौका