Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Harrier, Tata और Curvv जैसी SUVs के लिए टाटा पेश कर सकती है दो दमदार इंजन

सफारी को अभी केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है जिसे 6 स्पीड के मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।पेट्रोल इंजन का उपयोग Harrier Tata और Curvv जैसी SUVs के लिए किया जाएगा।( जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 19 Jan 2023 07:00 PM (IST)
Hero Image
Tata introduced two powerful engines for SUVs like Harrier, Tata and Curvv

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने अपनी कई कारों को लॉन्च किया है। लेकिन वाहन निर्माता कंपनी ने अपने दो नए पावरट्रेन का भी खुलासा किया है। ब्रांड ने दो नए पेट्रोल इंजन को प्रदर्शित किए है। 1.2-लीटर यूनिट और 1.5-लीटर यूनिट है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पेट्रोल इंजन का उपयोग Harrier, Tata और Curvv जैसी SUVs के लिए किया जाएगा।

हाई-प्रेशर गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन

इंजन अब हाई-प्रेशर गैसोलीन डायरेक्ट इंजेक्शन का इस्तेमाल करता है  इंजन एल्यूमीनियम से बने होते हैं जो वजन कम करने और कठोरता बढ़ाने में मदद करते हैं। हैरियर और सफारी का डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

1.2-लीटर इंजन एक तीन-सिलेंडर यूनिट है जो जो 5,000 आरपीएम पर 123 बीएचपी और 1,700-3,500 आरपीएम पर 225 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। फिर 1.5-लीटर इंजन है जो चार-सिलेंडर यूनिट है जो 5,000 आरपीएम पर 168 बीएचपी और 2,000-3,500 आरपीएम पर 280 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन बीएस6 चरण 2 मानदंडों का अनुपालन करते हैं।

हैरियर और सफारी

अब तक वाहन निर्माता कंपनी हैरियर और सफारी को केवल डीजल इंजन के साथ पेश किया जाता है। Harrier और Safari एक 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल करते हैं जो Fiat से लिया गया है और इसका उपयोग MG Hector ट्विन्स, Jeep Compass और Meridian में भी किया गया है। इंजन 3,750 आरपीएम पर 168 बीएचपी और 1,750-2,500 आरपीएम पर 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। टाटा ने इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है।

ये भी पढ़ें-

रेंज से लेकर फीचर्स में दमदार है iQube, Ola S1 Pro, Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कौन सबसे बेहतर

EV में Mahindra के 10 हजार करोड़ रुपये के निवेश को महाराष्ट्र सरकार ने दी हरी झंडी