Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

अगस्त 2024 में Tata Motors की बिक्री में आई गिरावट, पिछले साल के मुकाबले 3% कम बिकी गाड़ियां

अगस्त 2024 में टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में गिरावट देखने के लिए मिले है। इसके साथ ही यह गिरावट घरेलू मार्केट में देखने के लिए मिली है। कमर्शियल वाहनों के निर्यात में 1% की बढ़ोतरी देखने के लिए मिले है। हम यहां पर विस्तार में बता रहे हैं कि टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बिक्री अगस्त 2024 में कितनी रही।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 02 Sep 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
Tata Motors की अगस्त 2024 में गाड़ियों की बिक्री।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगस्त 2024 में टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 3% की गिरावट कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में 15% की गिरावट देखने के लिए मिली है। कमर्शियल गाड़ियों के निर्यात में भी मामूली सुधार देखने के लिए मिला है। आइए विस्तार में जानते हैं कि टाटा मोटर्स की गाड़ियों की सेल अगस्त 2024 में कितनी हुई।

अगस्त 2024 में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल की बिक्री

  • टाटा मोटर्स ने पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 3.01% की गिरावट देखने के लिए मिली है। मासिक बिक्री के आधार पर जुलाई में बेची गई 44,725 यूनिट की तुलना में 1.30% की आई है।
  • टाटा मोटर्स की गाड़ियों का निर्यात पिछले साल की इसी महीने में 420 यूनिट से 18% घटकर 344 यूनिट रह गई है। इससे कुल पैसेंजर व्हीकल की बिक्री हुई, जिसमें इसकी इलेक्ट्रिक व्हीकल लाइनअप में शामिल है। अगस्त 2023 में बेची गई 45.933 यूनिट से 3% की सालाना गिरावट देखने के लिए मिली है।
  • घरेलू बिक्री और इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्यात की बात करें तो बिक्री पिछले साल इसी महीने में बेची गई 6,236 यूनिट से 5% सालाना गिरावट के साथ 5,935 यूनिट हो गई है।

अगस्त 2024 में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री

  • अगस्त 2024 में कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में कमी देखने के लिए मिली है। HCV ट्रक की बिक्री में 21% की गिरावट देखने के लिए मिली है।
  • ILMCV ट्रक की बिक्री में  5% की गिरावट आई है, जबकि यात्री वाहक की बिक्री संख्या में 14% की वृद्धि देखने के लिए मिली है।
  • SCV कार्गो और पिकअप बिक्री में 23% की गिरावट आई है। पिछले साल इसकी 13,555 यूनिट्स बिकी थी, जो इस साल 10,373 यूनिट रही।
  • अगस्त 2024 में घरेलू कमर्शियल व्हीकल की बिक्री में 16% की गिरावट देखने के लिए मिली है। इस साल 25,864 यूनिट बिकी, जो पिछले साल 30,748 युनिट थी।
  • कमर्शियल वाहनों के निर्यात में 1% की वृद्धि हुई है। इस साल 1,343 यूनिट का निर्यात हुआ, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1.329 यूनिट निर्यात हुआ।

यह भी पढ़ें- Hyundai की बिक्री में SUV सेगमेंट का योगदान 66.8 फीसदी, August 2024 में हुई 63175 यूनिट्स की बिक्री