Tata Motors की देश के EV सेगमेंट पर राज करने की तैयारी, कहा- 2030 तक 50 प्रतिशत इलेक्ट्रिक कार करेंगे सेल
कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि हमारे पोर्टफोलियो में ईवी योगदान 5 वर्षों में बढ़कर 25 प्रतिशत और 2030 तक 50 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। इलेक्ट्रिक कारें धीरे-धीरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। टाटा मोटर्स के पास अब तक खेल का मैदान लगभग खाली है क्योंकि उसके अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों के पास या तो किफायती मूल्य वर्ग में कोई ईवी नहीं है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Wed, 28 Jun 2023 05:26 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली कंपनियों में शुमार Tata Motors ने घोषणा करते हुए कहा है कि कंपनी आने वाले दिनों में इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट के अंदर काफी उन्नति करने वाली है।
कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा है कि हमारे पोर्टफोलियो में ईवी योगदान 5 वर्षों में बढ़कर 25 प्रतिशत और 2030 तक 50 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है। क्या है टाटा की योजना और वो कैसे कर रही है काम, आइए जान लेते हैं।
Tata करेगी EV सेगमेंट पर राज?
भले ही विकल्प अभी भी सीमित हैं, लेकिन इलेक्ट्रिक कारें धीरे-धीरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। टाटा मोटर्स के पास अब तक खेल का मैदान लगभग खाली है क्योंकि उसके अधिकांश प्रतिद्वंद्वियों के पास या तो 'किफायती' मूल्य वर्ग में कोई ईवी नहीं है या फिर कैसा भी इलेक्ट्रिक वाहन नहीं है। लेकिन प्रतिस्पर्धा बढ़ने के बावजूद, कंपनी को उम्मीद है कि भारत में उसकी कुल कार बिक्री का लगभग 50 प्रतिशत उसके इलेक्ट्रिक मॉडल से आएगी।
2022-23 के लिए अपनी वार्षिक रिपोर्ट में, टाटा मोटर्स ने रेखांकित किया कि भारत में ईवी सेगमेंट लगातार मजबूत होता जाएगा और वह इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए तैयार है। रिपोर्ट में कहा गया है, "हमारे पोर्टफोलियो में ईवी योगदान 5 वर्षों में बढ़कर 25 प्रतिशत और 2030 तक 50 प्रतिशत तक पहुंचने की संभावना है।"