ये थी Tata Motors की 5 दमदार कारें, लोगों के लिए बन चुकी हैं इतिहास
टाटा मोटर्स ने कई कारें लॉन्च की हैं और लगभग हर सेगमेंट में इस कंपनी की कारें मौजूद हैं
By Ankit DubeyEdited By: Updated: Tue, 22 Oct 2019 07:45 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी है और देश-विदेश में पैसेंजर कारों के अलावा इस कंपनी के कमर्शियल व्हीकल्स भी फेमस हैं। इस वाहन निर्माता कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम खुद बनाया है और 1988 से पैसेंजर व्हीकल्स का बिजनेस शुरू किया है। हालांकि, इस कंपनी की शुरुआत 1950 के दशक की है। अब तक, टाटा मोटर्स ने कई कारें लॉन्च की हैं और लगभग हर सेगमेंट में इस कंपनी की कारें मौजूद हैं। ऐसे में आज हम आपको अपनी इस खबर में इसी कंपनी की कुछ ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों के लिए अब इतिहास बन चुकी हैं।
Tata Sierraटाटा मोटर्स की टाटा सेरा भारत में सबसे पहले बिकने वाली फुल-साइज एसयूवी थी और कंपनी ने इसमें तीन दरवाजों वाला डिजाइन दिया था। इसी डिजाइन के चलते यह काफी फेमस भी हुई थी। आज भी सड़कों पर चलती यह दिख जाती है तो लोग इसे मुड मुड कर देखने पर मजबूर होने लगते हैं। सबसे खास बात कंपनी ने इसमें 4x4 वेरिएंट भी शामिल किया था, जो ज्यादा नहीं बिक पाया। कंपनी ने इसमें 2 लीटर का डीजल दिया था।
Tata Estate
टाटा की यह कार एक स्टेशन वैगन थी और यह साधारण डिजाइन के साथ आई थी, लेकिन इसमें मैकेनिकल और कुछ पार्ट्स सेरा से लिए गए थे। टाटा एस्टेट का डिजाइन 1980 मर्सिडीज बेंज स्टेशन वैगन से प्रेरित था और दिखने में यह काफी लंबी लगती थी। हालांकि, बाजार में यह कार भी ज्यादा नहीं बिक पाई।
Tata Mobileटाटा मोबाइल कंपनी की पहली छोटी पिकअप व्हीकल थी। कंपनी ने इसमें भी पावरफुल 2.0 लीटर इंजन शामिल किया था जिससे यह काफी दमदार पिकअप ट्रक रहे। हालांकि, पिकअप ट्रक डिजाइन के चलते बाजार में इसे भी बिक्री के आंकड़े ज्यादा नहीं मिल पाए, लेकिन यह टाटा की दमदार कारों में से एक थी।
Tata Indigo Marinaटाटा एस्टेट के फ्लॉप होने के बाद ही कंपनी स्टेशन वैगन का एन नया कॉन्सेप्ट ट्राई किया और इसे इंडिगो मरीना के नाम से लॉन्च किया गया, जो कि कंपनी की इंडिका के प्लेटफॉर्म पर बनाई गई थी। कंपनी की यह ऐसी स्टेशन वैगन थी जो काफी ज्यादा स्पेस के साथ आती थी और रतन टाटा भी इस कार को अपने कुत्तों के ट्रांसपोर्ट के लिए इस्तेमाल किया करते थे।
Tata Spacioकाफी सारे लोग इस बात को लेकर परेशानी में रहते थे स्पेसियो और टाटा सुमो स्पेसियो एक ही है, लेकिन ये दोनों ही वाहन अलग अलग थे। स्पेसियो रेगुलर सुमो का एक सॉफ्ट-टॉप वर्जन था। इसमें टाटा 407 DI पिकअप ट्रक वाला 2.0 लीटर इंजन शामिल किया गया था जो कि 70 bhp की पावर देता है और यह पावर इस वाहन के लिए पर्याप्त थी।