टाटा मोटर्स ने गुरुवार को मई में कुल बिक्री में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74973 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने मई 2022 में कुल 76210 यूनिट्स की बिक्री की। (फाइल उ
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Thu, 01 Jun 2023 07:12 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पिछले महीने देश की पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Tata Motors की बिक्री में मामूली गिरावट हुई है।
टाटा मोटर्स ने बिक्री के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि मई में कंपनी ने 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,973 यूनिट्स को सेल किया है। आइए, पिछले माह हुई टाटा की सेल के बारे में जान लेते हैं।
Tata Motors की बिक्री में आई मामूली गिरावट
टाटा मोटर्स ने गुरुवार को मई में कुल बिक्री में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 1.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,973 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने मई 2022 में कुल 76,210 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस तरह से कंपनी की कुल घरेलू बिक्री दो प्रतिशत घटकर 73,448 यूनिट्स रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 74,755 यूनिट्स थी।
पैसेंजर वाहन की बढ़ी मांग
टाटा मोटर्स ने कहा कि पिछले साल मई में 43,341 यूनिट्स की तुलना में घरेलू
पैसेंजर वाहन की बिक्री 6 प्रतिशत बढ़कर 45,878 यूनिट्स हो गई है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय व्यापार सहित इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहनों की बिक्री एक साल पहले इसी महीने में 3,505 यूनिट्स की तुलना में 66 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5,805 यूनिट्स हुई है। कंपनी ने कहा कि उसकी कुल कॉमर्शियल वाहन बिक्री पिछले महीने 28,989 यूनिट्स रही, जो मई 2022 में बेचे गए 32,818 यूनिट्स से लगभग 12 प्रतिशत कम है।
जल्द लॉन्च हो रही है नई कार
टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी कार Nexon को नया अवतार देने वाली है। भारतीय सड़कों पर इसकी टेस्टिंग की जा रही है। Curvv कॉन्सेप्ट से प्रेरित
Tata Nexon का फेसलिफ्टेड वेरिएंट को इस साल अगस्त के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है।
यह एक बिलकुल नए 1.2L DI टर्बो पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी, जो मौजूदा रेवोट्रॉन यूनिट की तुलना में अधिक शक्तिशाली और टॉर्कियर होगा। साथ ही इसके इंटीरियर को भी काफी अपडेट किया जाएगा।