Move to Jagran APP

बायो मीथेन गैस से चलेंगी टाटा मोटर्स की बसें, जानें

देश की बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली बायो सीएनजी (बायो मेथेन) बस को लॉन्च कर दिया है। बायो मीथेन से चलने वाली बस के तीन मॉडल पेश किये गये हैं । आइये जानते हैं इन बसों की खूबियां

By Bani KalraEdited By: Updated: Thu, 27 Jul 2017 02:45 PM (IST)
Hero Image
बायो मीथेन गैस से चलेंगी टाटा मोटर्स की बसें, जानें

नई दिल्ली (जेएनएन)। देश की बड़ी वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पहली बायो सीएनजी (बायो मेथेन) बस को लॉन्च कर दिया है। बायो मीथेन से चलने वाली बस के तीन मॉडल पेश किये गये हैं । इनमें प्रमुख मॉडल टाटा LPO1613 शामिल है जोकि 5.7SGi, बीएस-4 IOBD-2 कंप्लाइंट बस है। यह बस पुणे नगर परिवहन निगम में पहले से ही चल रही है।

कंपनी ने ऑयल मिनिस्ट्री की तरफ से आयोजित ऊर्जा उत्सव में इन बसों के तीन मॉडलों को पेश किया था। लेकिन बायो-सीएनजी बस की कीमत का खुलासा नहीं किया है। टाटा मोटर्स के कमर्शिल वीकल बिजनस हेड गिरीश वाघ ने कहा, 'बायो-सीएनजी बसें स्मार्ट शहरों को साफ रखने में अहम योगदान देंगी।'

क्या होती है बायो मीथेन गैस
जानकारी के लिए आपको बता दें बायो मीथेन को बायो गैस भी कहा जाता है और इसका निर्माण घरेलू खाद्य पदार्थों के कचरे से होता है। लेकिन इस गैस के इस्तेमाल से किसी भी तरह का कोई प्रदुषण नहीं होता और न ही वातावरण हो नुकसान होता है।  

वैसे जिस तरह से पेट्रोल-डीजल से लगातार वायु प्रदुषण बढ़ रहा है ऐसे में इस तरह की बसें बहुत कारगार साबित होती हैं इसके अलावा इलेक्ट्रिक बसें भी जितनी ज्यादा तादाद में होंगी उतना ही बेहतर होगा। वैसे बड़ी ऑटो कंपनियां और सरकार वायु प्रदुषण को रोकने के लिए कई जरूरी कदम उठा रही हैं