Move to Jagran APP

Tata Motors की बिक्री में आई मामूली कमी, कॉमर्शियल वाहन की सेल में 27 प्रतिशत की गिरावट दर्ज

Car sales Report April 2023 ata Motors ने आधिकारिक रूप से स्वीकारा है कि कंपनी ने पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस बार 4 प्रतिशत कम रिटेल सेल की है। वहीं दूसरी ओर कंपनी के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Mon, 01 May 2023 04:39 PM (IST)
Hero Image
Tata Motors' sales report for April 2023 detail
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय कार निर्माता कंपनी Tata Motors ने अप्रैल माह की बिक्री के आंकड़े पेश किए हैं। कंपनी की रिटेल सेल में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि अप्रैल में उसकी कुल थोक बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 4 प्रतिशत घटकर 69,599 यूनिट्स रही। आइए कंपनी के पिछले माह के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

वाहनों की घटी बिक्री

Tata Motors ने आधिकारिक रूप से स्वीकारा है कि कंपनी ने पिछले साल अप्रैल के मुकाबले इस बार 4 प्रतिशत कम रिटेल सेल की है। इस साल अप्रैल माह में टाटा ने 69,599 यूनिट्स की थोक बिक्री की है जबकि ये संख्या पिछले साल इसी महीने 72,468 यूनिट्स हुआ करती थी। इसके साथ ही ऑटो प्रमुख ने कहा कि पिछले महीने उसकी कुल घरेलू बिक्री 4 प्रतिशत घटकर 68,514 यूनिट्स रह गई, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 71,467 यूनिट्स थी।

पैसेंजर वाहन ज्यादा बिके

Tata Motors ने जारी किए आंकड़ो में बताया है कि कंपनी के पैसेंजर वाहन की बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत बढ़कर 47,107 यूनिट्स हो गई। आपको बदा दें कि पिछले साल इसी महीने ये संख्या 41,630 यूनिट्स थी। वहीं दूसरी ओर कंपनी के कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।

अप्रैल 2022 में बिके 30,838 यूनिट्स की तुलना में 27 प्रतिशत की भारी कमी के साथ ये संख्या केवल 22,492 यूनिट्स ही रही। हालांकि कंपनी ने कॉमर्शियल वाहनों की बिक्री में दर्ज हुई इतनी भारी गिरावट को लेकर कोई सफाई नहीं दी है।

मार्च में हुई थी जबरदस्त बिक्री

मार्च में Tata Motors ने बिक्री के मामले में अपने प्रतिद्वंद्वी Hyundai को पीछे छोड़ दिया था। पिछले महीने टाटा ने कुल 46,847 कारें बेची थीं वहीं इस महीने हुंडई ने 45,703 कार सेल कीं। कंपनी ने इस माह पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 27% की वृद्धि दर्ज की थी जिससे वित्त वर्ष 2023 में टाटा की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 13.39 फीसद हो गई थी।