Move to Jagran APP

Tata ने अपनी सबसे स्टाइलिश SUV को किया पेश, जानें कब होगी भारत में लॉन्च

Tata Motors की H2X कॉन्सेप्ट कंपनी की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV है

By Shridhar MishraEdited By: Updated: Wed, 06 Mar 2019 08:21 AM (IST)
Tata ने अपनी सबसे स्टाइलिश SUV को किया पेश, जानें कब होगी भारत में लॉन्च
नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Tata Motors ने 2019 Geneva Motor Show में अपने नए Micro-SUV से पर्दा हटा दिया है। H2X कॉन्सेप्ट वाली यह छोटी SUV, Tata की दूसरी सब-कॉम्पैक्ट SUV है।

H2X कॉन्सेप्ट का लुक शानदार है। इसे 2019 Geneva Motor Show में Tata का शो-स्टॉपर भी कहा जा सकता है। इसके LED, DRL और फ्रंट बंपर पर तीन ऐरो पैटर्न दिए गए हैं। H2X कॉन्सेप्ट में बड़े व्हील्स, मस्क्युलर व्हील आर्क, फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ Tata की सिग्नेचर ग्रिल देखने को मिलेगी।

लॉन्च

उम्मीद की जा रही है कि Tata Motors अपनी H2X के प्रोडक्शन मॉडल को 2020 Auto Expo में पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह छोटी SUV साल 2020 की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च होगी।

मुकाबला

Tata की इस छोटी SUV का भारतीय बाजार में Mahindra KUV100 के साथ Maruti Suzuki की Future S कॉन्सेप्ट से होगा।

प्लेटफॉर्म

H2X कॉन्सेप्ट ALFA प्लेटफॉर्म पर काम करेगी। यह टाटा के नए इम्पैक्ट डिजाइन 2.0 लैंग्वैज पर आधारित होगी।

डायमेंशन

यह करीब 3.8 मीटर लंबी होगी। Nexon की तुलना में यह सामने से ज्यादा ऊंची दिखती है।

क्या होगा नाम?

इसके नाम की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक H2X कॉन्सेप्ट का नाम Hornbill होगा।

Tata की इन कारों से भी उठा पर्दा

Tata Motors ने H2X कॉन्सेप्ट के साथ अपनी प्रीमियम हैचबैक Tata Altroz और H7X कोड नाम वाली Buzzard को भी 2019 Geneva Motor Show में पेश किया है। इस दौरान कंपनी ने Altroz का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश किया।

यह भी पढें:

इन 8 गलतियों की वजह से मिनटों में कट सकता है चालान, हो सकती है जेल

नई कार से की गईं ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं बहुत भारी

Yamaha और Royal Enfield की इन बाइक्स से सड़क हादसों पर लगेगी लगाम