Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tata Nexon CNG में मिलेगा AMT गियरबॉक्स, टर्बो-पेट्रोल सीएनजी तकनीक से होगी लैस

टाटा मोटर्स जल्द ही Tata Nexon के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Tata Nexon CNG में कंपनी की तरफ से पेश किए गए ट्विन CNG सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर कंपनी ऐसा करती है तो इस तकनीक के साथ आने वाली पहली कार टाटा नेक्शन सीएनजी होगी जिसे दो इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 24 Aug 2024 04:00 PM (IST)
Hero Image
Tata Nexon CNG पहली टर्बो-पेट्रोल सीएनजी कार होगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने हाल ही में ट्विन CNG सिलेंडर तकनीक को पेश किया है। अब कंपनी अपनी पहली CNG ऑटोमैटिक कार पेश करने जा रही है, जो टियागो और टिगोर की होगी। इसके साथ ही भारतीय ऑटोमेकर नेक्सन सीएनजी के रूप में भारत की पहली  टर्बो-पेट्रोल सीएनजी कार पेश करने की तैयारी कर रही है। अगर ऐसा होता है तो यह इस तकनीक के साथ आने वाली भारत की पहली कार होगी।

टाटा नेक्सन सीएनजी में मिलेगा दो गियरबॉक्स ऑप्शन

टाटा नेक्सन सीएनजी ऑटोमेटिक वेरिएंट में आने के साथ ही इसे दो गियरबॉक्स ऑप्शन में पेश किया जाएगा, जो पांच-स्पीड मैनुअल और एक AMT गियरबॉक्स होगा। सीएनजी से चलने वाली यह कॉम्पैक्ट एसयूवी 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो 118 बीएचपी की पावर और 170 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। हालांकि, यह पावर आउट स्टैंडर्ड पेट्रोल मोड में है और सीएनजी वर्जन में यह पावर फिगर थोड़ा कम हो सकता है।

यह भी पढ़ें- इस गाड़ी से होगी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मारुति की एंट्री, जनवरी 2025 में होगा डेब्‍यू

नई टाटा नेक्सन कई पावरट्रेन में होगी पेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेक्सन रेंज पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सहित कई पावरट्रेन ऑप्शन में लॉन्च हो सकती है। फिलहाल, टाटा मोटर के सीएनजी लाइन-अप में चार मॉडल आती हैं, जिनके नाम टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज और पंच हैं। यह सभी गाड़ियां टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में से एक है।

कितनी हो सकती है कीमत

वर्तमान में आने वाली टाटा नेक्सन की कीमत 8 लाख रुपये से लेकर 15.80 लाख रुपये तक के बीच है। कहा जा रहा है कि टाटा नेक्सन सीएनजी की कीमत स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में 80,000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा सीएनजी से देखने के लिए मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq टेस्टिंग के दौरान हुई स्‍पॉट, मिली फीचर्स और डिजाइन की जानकारी