Move to Jagran APP

Tata Nexon बनी टर्बो इंजन वाली देश की पहली CNG गाड़ी, वेरिएंट के हिसाब से जानिए क्या-क्या मिले फीचर्स

Tata Nexon CNG Variants Wise Features टाटा मोटर्स की Tata Nexon CNG को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह भारत की पहली CNG गाड़ी है जिसमें टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह अब पैनोरमिक सनरूफ भी है। इसे 8 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमत और फीचर्स के बारे में।

By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 25 Sep 2024 07:00 PM (IST)
Hero Image
Tata Nexon CNG की वेरिएंट के मुताबिक फीचर्स और कीमत।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने भारत में Nexon CNG को लॉन्च कर दिया है। इसे कुल आठ वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपये है। सीएनजी वाले में नए फीचर्स के साथ ही टर्बो इंजन भी दिया गया है। आइए जानते हैं Tata Nexon CNG के सभी वेरिएंट में क्या-क्या फीचर्स मिले हैं और उनकी कीमत कितनी है।

Tata Nexon CNG: इंजन

टाटा नेक्सन सीएनजी वेरिएंट में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो सीएनजी मोड में 100hp और 170Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें ट्विन-टैंक सेटअप दिया गया है। वहीं, यह भारत में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली पहली सीएनजी गाड़ी है।

यह भी पढ़ें- Mahindra Thar Roxx 4x4 के सभी वेरिएंट का खुलासा; 3 अक्टूबर से बुकिंग शुरू, दशहरा से होगी डिलीवरी

Tata Nexon CNG: वेरिएंट

इसे आठ वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो स्मार्ट (O), स्मार्ट +, स्मार्ट +S, प्योर, प्योर S, क्रिएटिव, क्रिएटिव + और फियरलेस + PS है।

Tata Nexon CNG ट्रिम-वाइज फीचर लिस्ट

Tata Nexon CNG Smart

  • कीमत - 8.99 लाख रुपये
  • 6 एयरबैग
  • EPS
  • DRLs के साथ LED हेडलैंप
  • LED  टेल-लैंप
  • इलुमिनेटेड स्टीयरिंग व्हील लोगो
  • फ्रंट पावर विंडो
  • हिल-होल्ड कंट्रोल

Tata Nexon CNG Smart +

  • कीमत - 9.69 लाख रुपये
  • स्मार्ट से ज्यादा फीचर्स
  • 7.0-इंच टचस्क्रीन
  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले
  • शार्क फिन एंटीना
  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल
  • सभी पावर विंडो
  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs

Tata Nexon CNG Smart + S

  • कीमत - 9.99 लाख रुपये
  • स्मार्ट+ से ज्यादा फीचर्स
  • ऑटो हेडलैंप
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • रेन सेंसिंग वाइपर
यह भी पढ़ें- Nissan Magnite Facelift का नया टीजर सोशल मीडिया पर हुआ जारी, चार अक्‍टूबर को होगी लॉन्‍च

Tata Nexon CNG Pure

  • कीमत- 10.69 लाख रुपये
  • स्मार्ट + से ज्यादा फीचर्स
  • बाय-फंक्शन एलईडी हेडलैंप
  • रूफ रेल
  • रियर एसी वेंट
  • टच-आधारित HVAC कंट्रोल
  • 4-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • फोन और मीडिया के लिए वॉयस कमांड

Tata Nexon CNG Pure S

  • कीमत - 10.99 लाख रुपये
  • Pure से ज्यादा फीचर्स
  • ऑटो हेडलैंप
  • इलेक्ट्रिक सनरूफ

Tata Nexon CNG Creative

  • कीमत - 11.69 लाख रुपये
  • Pure से ज्यादा फीचर्स
  • सीक्वेंशियल LED DRLs
  • 16-इंच अलॉय व्हील
  • 4 स्पीकर
  • 2 ट्वीटर
  • 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल
  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप
  • ऊंचाई एडजस्ट करने वाली ड्राइवर सीट
  • रियर वाइपर, वॉशर
  • रियर व्यू कैमरा
  • TPMS

Tata Nexon CNG Creative +

  • कीमत - 12.19 लाख रुपये
  • क्रिएटिव से ज्यादा फीचर्स
  • 360-डिग्री कैमरा
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले
  • ऑटो डिमिंग IRVM
  • ऑटो हेडलैम्प
  • रेन सेंसिंग वाइपर

Tata Nexon CNG Fearless + PS

  • कीमत - 14.59 लाख रुपये
  • क्रिएटिव + से ज्यादा फीचर्स
  • LED DRLs के लिए वेलकम/गुडबाय फ़ंक्शन
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • 10.25-इंच टचस्क्रीन
  • 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
  • 4 स्पीकर
  • एयर प्यूरीफायर
  • वायरलेस चार्जर
  • फ्रंट फ़ॉग लैंप
  • लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील
  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
  • लेदर सीट्स
  • हाइट एडजेस्टेबल को-ड्राइवर सीट
यह भी पढ़ें- Tata Nexon CNG Vs Maruti Brezza CNG: बजट में सस्‍ती नेक्‍सन या माइलेज में अच्‍छी ब्रेजा, किसे खरीदेंगे आप

टाटा मोटर्स ने अभी नेक्सन ऑटोमेटिक की कीमतों का खुलासा नहीं किया है। भारत में इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा CNG और टोयोटा टैसर CNG से देखने के लिए मिलेगा।