Tata Nexon EV facelift vs Mahindra XUV400: रेंज, परफॉरमेंस और कीमत के मामले में कौन बेहतर? दूर करें कन्फ्यूजन
नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को दो रूपों में पेश किया गया है - मिड रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर) जिसका अधिकतम पावर आउटपुट क्रमशः 127 एचपी और 143 एचपी है। महिंद्रा एक्सयूवी400 की इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस (110 किलोवाट) की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक कारें एक-दूसरे की तगड़ी कंपटीटर हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 08 Sep 2023 07:55 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Nexon EV को हाल ही में एक मिड-लाइफ मेकओवर मिला है। ये अपडेटेड डिजाइन, बेहतर तकनीक और हाई रेंज के साथ पेश की गई है। भारतीय बाजार में ये सीधे तौर पर Mahindra XUV400 को टक्कर देगी। अपने इस लेख में हम आपको इन दोनों इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने वाले हैं।
स्पेसिफिकेशन और इलेक्ट्रिक मोटर
टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को दो रूपों में पेश किया गया है - मिड रेंज (एमआर) और लॉन्ग रेंज (एलआर), जिसका अधिकतम पावर आउटपुट क्रमशः 127 एचपी और 143 एचपी है। हालांकि ये दोनों वेरिएंट 215 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट प्रदान करते हैं। वहीं, महिंद्रा एक्सयूवी400 की इलेक्ट्रिक मोटर 150 पीएस (110 किलोवाट) की पावर और 310 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है। ये पावरट्रेन इलेक्ट्रिक एसयूवी को केवल 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है।यह भी पढ़ें- Bengaluru-Chennai Expressway जनवरी 2024 तक हो जाएगा तैयार
बैटरी पैक और रेंज
Tata Nexon EV Facelift का लॉन्ग रेंज संस्करण 40.5 kWh बैटरी पैक से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 465 किमी की दूरी तय करने का दावा करता है। दूसरी ओर मिड रेंज वर्जन में 30 kWh की बैटरी मिलती है और यह 325 किमी की रेंज प्रदान करती है। XUV400 EL में 39.4 kWh बैटरी पैक मिलता है जो एक बार फुल चार्ज होने पर 456 किमी की रेंज देने का दावा करता है। दूसरी ओर, XUV400 EC थोड़ी छोटी 34.5 kWh बैटरी का उपयोग करती है, जो 375 किमी की MIDC प्रमाणित रेंज प्रदान करती है।