Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tata Nexon EV Max XZ+ LUX में कितना कुछ खास, 180+ वॉयस कमांड से लैस

Tata Nexon EV Max XZ+ LUX अपग्रेडेड टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स वेरिएंट में हाई-डेफिनिशन रियर-व्यू कैमरा 6 भाषाओं (अंग्रेजी हिंदी बंगाली तमिल तेलुगु मराठी) में 180+ वॉयस कमांड मिलता हैं।आप मात्र 21 हजार रुपये में इसे बुक करा सकते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 04 Jun 2023 03:02 PM (IST)
Hero Image
Tata Nexon EV Max XZ+ LUX all you need to know

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में आखिरकार लंबे इंतजार के बाद Tata Nexon EV Max XZ+ LUX वेरिएंट को 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च कर दिया है। ये इलेक्ट्रिक एसयूवी का टॉप स्पेक वेरिएंट वर्जन में 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट मिलता है।

Tata Nexon EV Max XZ+ LUX वेरिएंट की बुकिंग पहले ही हुई शुरू

आपको बता दें, नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट न केवल बड़ा है बल्कि यह 1920X720 के रेजोल्यूशन के साथ ज्यादा क्रिस्प भी है। इसके अलावा, इस अपग्रेडेड मॉडल में अब वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो की सुविधा मिलती है। अपग्रेडेड टाटा नेक्सन ईवी मैक्स एक्सजेड+ लक्स वेरिएंट में हाई-डेफिनिशन रियर-व्यू कैमरा, 6 भाषाओं (अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मराठी) में 180+ वॉयस कमांड मिलता हैं। Tata Motors ने अपग्रेडेड Tata Nexon EV Max XZ+ LUX वेरिएंट की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आप मात्र 21 हजार रुपये में इसे बुक करा सकते हैं।

Tata Nexon EV Max बैटरी

Tata Nexon EV Max के बारे में बात करें तो, इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon EV (30.2kWh) की तुलना में 40.5kWh के बड़े बैटरी पैक के साथ आती है। बैटरी पैक की बात करें तो नई Tata Nexon EV Max सीमा 453km का दावा करती है।  टाटा नेक्सॉन ईवी मैक्स का बड़ा बैटरी पैक मानक मॉडल के बैटरी पैक की तुलना में लगभग 70 किलोग्राम भारी है। जो 250Nm पीक टॉर्क के साथ अधिक पावरफुल 143bhp इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है।

Tata Nexon EV Max स्पीड

इस अपग्रेडेड इलेक्ट्रिक मोटर के बदौलत Tata Nexon EV Max एक स्टैंडस्टिल से केवल 9 सेकंड में 100km/h की स्पीड पकड़ सकती है। इसके साथ ही, Tata Nexon EV Max 140km/h की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।

Tata Nexon EV Max चार्जिंग

चार्जिंग की बात करें तो , Tata Nexon EV Max 3.3kW एसी चार्जर के साथ आती है। इसके साथ ही इसमें आप अतिरिक्त राशि का भुगतान करके 7.2kW तेज चार्जर में अपग्रेड करने का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं। यह अपग्रेड चार्जिंग समय को 15-16 घंटे से घटकर सिर्फ 5-6 घंटे कर देगा।