Move to Jagran APP

TATA और Mahindra की ईवी खरीदने में कंफ्यूजन? आसान भाषा में समझें दोनों में अंतर

नेक्सॉन मैक्स में 40.5kwh की बैटरी कैपेसिटी है जिसे नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने में 15 घंटे का लंबा समय लगता है।महिंद्रा एक्सयूवी 400 310 nm टॉर्क जनरेट करती है।चलिए जानते हैं इन सभी कारों से जुड़ी खास बातें और डिटेल्स। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Sun, 29 Jan 2023 11:38 AM (IST)
Hero Image
Confusion in buying Tata and Mahindra's EV? see details here
नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। Tata Nexon EV Prime, Nexon EV Max vs Mahindra XUV400 : भारत में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहन का चलन बढ़ते जा रहा है। वहीं कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां भी अपनी नई -नई ईवी को लॉन्च कर ही है। अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लैनिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए भारतीय बाजार में मौजूद तीन दमदार गाड़ियों के बीच की तुलना लेकर आए हैं। एक तरफ जहां टाटा ने टाटा नेक्सन प्राइम और टाटा नेक्सन मैक्स को लॉन्च किया है, वहीं महिंद्रा एसयूवी 400 भी मार्केट में लॉन्च हो चूकी है। चलिए जानते हैं इन सभी कारों से जुड़ी खास बातें और डिटेल्स ।

टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV400

पावर की बात करें तो टाटा नेक्सन प्राइम 127bhp पावर जनरेट होती है वहीं टाटा नेक्सॉन मैक्स में ये पावर 140bhp तक पहुंच जाती है। वहीं बात महिंद्रा एसयूवी 400 की दावा है कि एसयूवी 147bhp की पावर जनरेट करती है। टॉर्क के मामले टाटा नेक्सन प्राइम 245 nm टॉर्क जनरेट करती है, टाटा नेक्सन मैक्स 250 nm टॉर्क जनरेट करती है। महिंद्रा एक्सयूवी 400 310 nm टॉर्क जनरेट करती है।

बैटरी लाइफ और चार्जिंग

बैटरी की बात करें तो टाटा नेक्सन प्राइम में 30.2kwh की लिथियम इऑन पॉलीमर बैटरी दी गई है। जो नॉर्मल एसी चार्जर से फुल चार्ज होने में 9 घंटे तक समय लेती है, फुल चार्ज के बाद 312 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। वहीं आप इसे होम फास्ट चार्जर से 6.30 घंटे में चार्ज हो सकती है। डिसी फास्ट चार्जर से 0-80% चार्ज सिर्फ 60 मिनट्स यानी एक घंटे में हो सकती है।

नेक्सॉन मैक्स में 40.5kwh की बैटरी कैपेसिटी है जिसे नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने में 15 घंटे का लंबा समय लगता है। इसे फास्ट एसी चार्जर से चार्ज करने में 6 घंटे का समय लगता है । वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग से 0-80% बैटरी सिर्फ 56 मिनट में चार्ज हो सकती है। इसकी फुल रेंज 437 किलोमीटर की है। एक्सयूवी 400 34.5kwh की बैटरी नॉर्मल एसी चार्जर से 13 घंटे तो एसी फास्ट चार्जर से 6 घंटे 30 मिनट में चार्ज हो सकती है। डीसी फास्ट चार्जिंग में महिंद्रा एक्सयूवी 0-100% चार्ज होने में सिर्फ 50 मिनट का समय लगता है।

कीमत

भारतीय बाजार में टाटा नेक्सॉन प्राइम 17.40 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू है वहीं टाटा नेक्सॉन मैक्स के 21.28 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। महिंद्रा एक्सयूवी इन दोनों के मध्य 18.58 लाख (एक्स शोरूम) कीमत से इसकी शुरुआत होती है। टाटा नेक्सन प्राइम और टाटा नेक्सन मैक्स, दोनों ही कारें बाजार में लॉन्च हो गई है।

ये भी पढ़ें-

क्या होता है कार का फ्रेम और उसका महत्व, समझें आसान भाषा में

अपनी कार को ओवरहीटिंग से बचाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, बचा सकेंगे हजारों रुपये