Move to Jagran APP

Tata Nexon Facelift से आज उठेगा पर्दा, कंपनी ने रिलीज किया टीजर, जानें क्या कुछ होगा खास

Tata Nexon Facelift unveil today Tata Nexon Facelift 1.2 लीटर टर्बो -पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन से लैस होगी। इसे एंट्री -लेवल पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। टीजर में नेक्सन फेसलिफ्ट की एक फोटो दिखाई गई है। जो स्प्लिट एलईडी हेडलैंप के साथ आएगी।पोस्ट के कैप्शन में ये लिखा गया है कि आज आ रहा हूं।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 01 Sep 2023 05:17 PM (IST)
Hero Image
Tata Nexon Facelift से आज उठेगा पर्दा, कंपनी ने रिलीज किया टीजर
नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। देश की सबसे पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी सबसे अधिक बिकने वाली कार Nexon को बड़ा अपडेट देने जा रही है। कंपनी ने अपने मीडिया प्लेटफॉर्म पर नेक्सॉन फेसलिफ्ट का एक शानदार टीजर जारी कर दिया है। पोस्ट के कैप्शन में ये लिखा गया है कि "आज आ रहा हूं"। आपको बता दें, नेक्सॉन को पहली बार 2017 में लॉन्च किया गया था। जिसके बाद से ही इसे सबसे अधिक पसंद किया गया जाता है।

टीजर में नेक्सन फेसलिफ्ट की एक फोटो दिखाई गई

टीजर में नेक्सन फेसलिफ्ट की एक फोटो दिखाई गई है। स्प्लिट एलईडी हेडलैंप के साथ आएगी, जो बेस वेरिएंट से काफी अलग है। इसमें डिजाइन वाला फ्रंट बम्पर, स्प्लिट एयर डैम और वर्टिकल पॉड्स से लैस है। इसमें इन एल -शेप की डे -टाइम रनिंग लाइट्स को सामने की ओर रखा गया है।

डिजाइन

नेक्सॉन फेसलिफ्ट का डिजाइन, टाटा ने कर्व कॉन्सेप्ट से स्टाइल किया गया है। कार के पिछले हिस्से में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि इसमें एक लाइट बार और डुअल-टोन अलॉय व्हील्स के साथ एलईडी टेल लाइट्स का नया सेट जुड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से टाटा पंच के समान, नेक्सॉन फेसलिफ्ट को बड़ा बदलाव मिलेगा।

फीचर्स

इससे ये भी उम्मीद की जा रही है कि टाटा अपडेटेड नेक्सॉन में डैशबोर्ड के डिजाइन को काफी सरल रखेगी। इसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन मिलेगी, इसके साथ ही इसमें 4 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल  और एक नया दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा। सेफ्टी के मामले में इसमेंसेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, ईएसपी, हर सीट के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट और 6 एयरबैग मिलेगा। ये दो टॉप -स्पेक मॉडल, फियरलेस और फियरलेस+, अधिक प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी। इसमें वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट सेंट्रल आर्मरेस्ट और ड्राइवर की तरफ वन-टच पावर विंडो होगा।

1.2 लीटर टर्बो -पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन

Tata Nexon Facelift में 1.2 लीटर टर्बो -पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन से लैस होगी। इसे एंट्री -लेवल पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है। इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। जबकि इसमें हाई वेरिएंट को 7 स्पीड डुअल -क्लच ऑटोमैटिक ऑप्शन से लैस किया जाएगा। लेकिन कंपनी इसमें 1.5 लीटर डीजल पावरट्रेन में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स जारी रहेगा।