Tata Nexon को मिला नया पेट्रोल और डीजल बेस वेरिएंट, पहले से हुई 1.10 लाख रुपये सस्ती
नेक्सन पेट्रोल को अब स्मार्ट (ओ) नाम से एक नया एंट्री-लेवल वेरिएंट दिया गया है जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है। यह वेरिएंट पिछले बेस वेरिएंट यानी स्मार्ट से 15000 रुपये ज्यादा किफायती है। टाटा नेक्सन डीजल को दो नए वेरिएंट मिलते हैं - स्मार्ट + और स्मार्ट + एस। पहला नया एंट्री-लेवल वेरिएंट है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है जबकि बाद वाले की कीमत 10.60 लाख रुपये है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mahindra XUV 3XO को हाल ही में किफायती कीमतों पर लॉन्च किए जाने के बाद Tata ने Nexon SUV की कीमतों में भी कटौती कर दी है। कंपनी ने Nexon के लिए नए बेस वेरिएंट लॉन्च किए हैं। अब इसकी शुरुआती कीमत 7.49 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है।
Tata Nexon की घटी कीमतें
नेक्सन पेट्रोल को अब स्मार्ट (ओ) नाम से एक नया एंट्री-लेवल वेरिएंट दिया गया है, जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है। यह वेरिएंट पिछले बेस वेरिएंट यानी स्मार्ट से 15,000 रुपये ज्यादा किफायती है। ऐसा लग रहा है कि नए वेरिएंट को XUV 3XO के निचले वेरिएंट को कंपीट करने के लिए पेश किया गया है, जिनकी कीमत 7.49 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें- Honda की EVs को लेकर इंडियन मार्केट में मेगा प्लानिंग! कंपनी ने बेंगलुरू में शुरू किया नया R&D सेंटर
इसके अलावा स्मार्ट + और स्मार्ट + एस वेरिएंट की कीमतें क्रमशः 30,000 रुपये और 40,000 रुपये कम की गई हैं। Tata Nexon Smart+ की कीमत अब 8.90 लाख रुपये है, जबकि Smart+ S की कीमत 9.40 लाख रुपये है।
डीजल वेरिएंट के नए प्राइस
टाटा नेक्सन डीजल को दो नए वेरिएंट मिलते हैं - स्मार्ट + और स्मार्ट + एस। पहला नया एंट्री-लेवल वेरिएंट है, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये है, जबकि बाद वाले की कीमत 10.60 लाख रुपये है। नए वेरिएंट के आने से नेक्सॉन डीजल की बेस कीमत 1.10 लाख रुपये कम हो गई है।इंजन और परफॉरमेंस
कंपनी ने अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया है। टाटा नेक्सॉन को 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 120hp और 170Nm और 1.5-लीटर डीजल यूनिट के साथ पेश करता है, जो 115hp और 260Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और साथ ही 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल है। मार्च में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को पांच नए ऑटोमैटिक वेरिएंट भी मिले थे।
यह भी पढ़ें- अप्रैल 2024 में रही सबसे ज्यादा इन 7-सीटर कारों की मांग, देखिए टॉप-10 गाड़ियों की लिस्ट