Move to Jagran APP

Tata Nexon, Nexon EV, Harrier और Safari का Dark Edition हुआ लॉन्च, जानिए पहले से क्या बदला

Tata Motors ने Nexon Nexon EV Harrier और Safari का Dark Edition लॉन्च कर दिया है। सभी चार एसयूवी अब 11.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं और 20.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती हैं। चारों एसयूवी को पूरी तरह से ब्लैक कलर की एक्सटीरियर थीम में पेश किया गया है। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Mon, 04 Mar 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
Tata Nexon, Nexon EV, Harrier और Safari का Dark Edition लॉन्च किया गया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors ने अपनी Flagship SUVs को Dark Edition में शामिल किया है। इसमें Nexon, Nexon EV, Harrier और Safari शामिल है। इन मॉडलों की डार्क एडिशन सीरीज को हाल ही में आए नवीनतम परिवर्तनों के साथ अपडेट किया गया है। आइए, इनके प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं।

Nexon और Nexon EV का Dark Edition  

सबसे किफायती टाटा डार्क एडिशन एसयूवी नेक्सॉन है, जिसकी शुरुआती कीमत 11.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। एक्सटीरियर में सभी बदलाव कॉस्मेटिक हैं, जिनमें ब्लैक आउट अलॉय व्हील और डार्क एडिशन बैजिंग शामिल है।

यह भी पढे़ं- Upcoming 7 Seater SUVs: 2024 में डीजल इंजन के साथ लॉन्च होंगी ये 7 सीटर एसयूवी, जानिए एक्सपेक्टेड फीचर्स

एसयूवी के इंटीरियर को भी ब्लैक थीम से सजाया गया है। अतिरिक्त सुविधाओं में 'हिडन टिल लिट' कैपेसिटिव टच क्लाइमेट कंट्रोल पैनल, अमेजन एलेक्सा और टाटा वॉयस असिस्टेंट 6 भाषाओं में 200 से अधिक वॉयस कमांड और वायरलेस चार्जर की पेशकश करते हैं। नेक्सन डार्क एडिशन को इसके सभी वेरिएंट के बीच में रखा जाएगा। नेक्सन एसयूवी की कीमत ₹8.15 लाख से शुरू होती है और ₹15.60 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Nexon EV भी इसी तरह के कॉस्मेटिक बदलावों के साथ आती है। इसमें ऑल-ब्लैक लेदरेट सीट्स, डार्क एडिशन बैजिंग समेत अन्य फीचर्स मिलते हैं। Nexon EV डार्क की कीमत 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Harrier और Safari का Dark Edition

हैरियर और सफारी डार्क एडिशन एसयूवी में डार्क एडिशन लोगो के अलावा बोल्ड ओबेरॉन ब्लैक एक्सटीरियर, ब्लैकस्टोन इंटीरियर थीम और पियानो ब्लैक एक्सेंट के साथ ब्लैक एक्सटीरियर थीम मिलती है। हेडरेस्ट पर डार्क बैजिंग भी केबिन में आती है। हैरियर डार्क एडिशन की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि सफारी डार्क एडिशन की कीमत 20.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Dark Edition की शुरुआत 

डार्क एडिशन मॉडल पहली बार टाटा मोटर्स द्वारा 2019 में हैरियर एसयूवी से शुरू किए गए थे। बाद में इसे अगले दो वर्षों के भीतर सफारी, नेक्सॉन एसयूवी जैसे अन्य मॉडलों तक बढ़ा दिया गया। डार्क एडिशन अब टाटा मोटर्स के पूरे लाइनअप में एक सिग्नेचर एडिशन है, जिसका उद्देश्य ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट के माध्यम से अपने वाहनों के लुक और एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाना है।

यह भी पढ़ें- BYD Seal EV कल हो रही है लॉन्च; जानिए संभावित कीमत, रेंज और फीचर डिटेल्स