Move to Jagran APP

Tata Nexon or MG Astor हाइवे ड्राइविंग के लिए कौन बेहतर? आसान भाषा में समझें

एमजी Astor बड़ा है और अपमार्केट लगता है और बेहतर ढंग से सुसज्जित केबिन के साथ आता है जो निश्चित रूप इसको देखने और फीचर्स वाइज अलग बनाता है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल शहर के लिए पर्याप्त है। वहीं दूसरी ओर टाटा नेक्सॉन हाइवे के लिए पर्याप्त है। सीटी ड्राइविंग के लिए एमजी एस्टर को पूरे नंबर मिलेंगी वहीं हाइवे पर टाटा नेक्सॉन साथ निभाएगी।

By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sun, 30 Jul 2023 01:48 PM (IST)
Hero Image
Tata Nexon or MG Astor which is better for highway driving?
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप हाइवे ड्राइविंग अधिक करते हैं और आप कन्फ्यूज हैं कि टाटा नेक्सॉन लिया जाए या फिर एमजी एस्टर तो आप सही जगह पर है। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं हाइवे ड्राइविंग के लिए कौन सी है बेस्ट कार?

Tata Nexon or MG Astor हाइवे ड्राइविंग के लिए कौन बेहतर?

एमजी Astor बड़ा है और अपमार्केट लगता है और बेहतर ढंग से सुसज्जित केबिन के साथ आता है, जो निश्चित रूप इसको देखने और फीचर्स वाइज अलग बनाता है। इसका 1.5-लीटर पेट्रोल शहर के लिए पर्याप्त है, हालांकि हाईवे ड्राइव के लिए इसकी ताकत कम है, और टर्बो-पेट्रोल संस्करण काफी महंगा है। आपके द्वारा चुनी गई दो कारों में से, हम टाटा नेक्सन को रिकमेंड करेंगे। इसकी खास वजह इसका सस्पेंशन है, जो हाइवे के लिए पर्याप्त है। सीटी ड्राइविंग के लिए एमजी एस्टर को पूरे नंबर मिलेंगी, वहीं जब बात आती है टाटा नेक्सॉन की तो ये हाइवे ड्राइविंग के लिए बेस्ट है। इसके मजबूत प्रदर्शन के लिए डीजल संस्करण खरीदना बेहतर है

MG Astor SUV इंजन

इस कार में आपको 5 वेरिएंट - स्टाइल, सुपर, शार्प, स्मार्ट और सेवी मिलता है। MG Astor SUV BS6 फेज 2-अनुपालन वाले 1.5-लीटर NA पेट्रोल और 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के ऑप्शन के साथ आता है। NA पेट्रोल इंजन 106 hp पावर और 144 Nm टॉर्क जनरेट करता है, जिसे फाइव-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। टर्बो-पेट्रोल मिल 136 hp की पीक पावर और 220 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है। इसके इंजन को सीक्स-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा गया है।

Tata Nexon Car का इंजन

टाटा नेक्सॉन कार के इंजन पर नजर डालें तो इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प देखने को मिलता है। इसका 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118bhp की पावर देता है, जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन 108bhp की पावर और 260 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।