Tata Car Price : Tata की गाड़ियों को खरीदना होगा महंगा, Safari से लेकर Punch तक की बढ़ी कीमत
Tata Cars Price increase Nexon Punch Safari हाल के दिनों नें मारुति सुजुकी ने भी अपने सभी मॉडलों की कीमत में करीब1.1फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके कारण ही ये उम्मीद भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनो में कई कंपनियां भी अपने कारों कीमत को बढ़ाएगी।(जागरण फोटो)
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 02 Feb 2023 12:39 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने अपनी यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल) के लिए अपने ICE पोर्टफोलियो में कीमतों में बढ़ोतरी की है। कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने ये कहा कि बढ़ोतरी नियामकीय बदलावों और समग्र इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण और बढ़ी हुई कॉस्ट के कारण किया गया है। कंपनी ने कहा कि वेरिएंट के आधार पर भारित औसत वृद्धि 1.2% होगी।
कीमत में हुई बढ़ोतरी
आपको बता दे बढ़ते कीमत के कारण इसके पीछे प्रभावित होने वाले मॉडल में Tata Tiago, Punch, Tigor, Altroz, Nexon, Harrier और Tata Safari शामिल हैं। वहीं इन बढ़ती कीमतों का असर पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हाल के दिनों नें मारुति सुजुकी ने भी अपने सभी मॉडलों की कीमत में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके कारण ही ये उम्मीद भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनो में कई कंपनियां भी अपने कारों कीमत को बढ़ाएगी।