Move to Jagran APP

Tata Car Price : Tata की गाड़ियों को खरीदना होगा महंगा, Safari से लेकर Punch तक की बढ़ी कीमत

Tata Cars Price increase Nexon Punch Safari हाल के दिनों नें मारुति सुजुकी ने भी अपने सभी मॉडलों की कीमत में करीब1.1फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके कारण ही ये उम्मीद भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनो में कई कंपनियां भी अपने कारों कीमत को बढ़ाएगी।(जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Thu, 02 Feb 2023 12:39 PM (IST)
Hero Image
Tata Cars Price: Buying Tata vehicles will be expensive, increased price from Safari to Punch
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टाटा मोटर्स ने अपनी यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल) के लिए अपने ICE पोर्टफोलियो में कीमतों में बढ़ोतरी की है। कीमत में बढ़ोतरी को लेकर कंपनी ने ये कहा कि बढ़ोतरी नियामकीय बदलावों और समग्र इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण और बढ़ी हुई कॉस्ट के कारण किया गया है। कंपनी ने कहा कि वेरिएंट के आधार पर भारित औसत वृद्धि 1.2% होगी।

कीमत में हुई बढ़ोतरी

आपको बता दे बढ़ते कीमत के कारण इसके पीछे प्रभावित होने वाले मॉडल में Tata Tiago, Punch, Tigor, Altroz, Nexon, Harrier और Tata Safari शामिल हैं। वहीं इन बढ़ती कीमतों का असर पेश की जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हाल के दिनों नें मारुति सुजुकी ने भी अपने सभी मॉडलों की कीमत में करीब 1.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके कारण ही ये उम्मीद भी जताई जा रही है कि आने वाले दिनो में कई कंपनियां भी अपने कारों कीमत को बढ़ाएगी।

Tiago EV कीमत

हाल के दिनों में भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स ने अपनी Tiago EV को भारतीय बाजार में 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। इसे  कुल चार वेरिएंट्स XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech Lux में पेश किया गया है। Tiago EV में बैटरी और मोटर पर धूल और पानी के रजिस्टेंस के लिए IP67 रेटिंग के साथ दो लिथियम-आयन बैटरी पैक विकल्प - 19.2kWh और 24kWh मिलते हैं। 19.2kWh की बैटरी में 250km की MIDC रेंज का दावा किया गया है, जबकि बड़ी बैटरी को 315km की MIDC रेंज का दावा किया गया है।

 

फीचर्स

फीचर्स के तौर पर इस कार में 45 कनेक्टेड कार फीचर्स, हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, TPMS, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, ऑटोमैटिक हेडलैंप्स, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और क्रूज कंट्रोल के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। Tiago EV में Ziptron इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है जो बड़े बैटरी पैक में 74hp की पावर और 114Nm का टार्क और छोटे बैटरी पैक में 61hp और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

ये भी पढ़ें-

कैसे करें पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप ,क्या है इससे जुड़ें नियम, जानें RTO द्वारा बताए गए नियमों के बारे में

सुरक्षा में पहले से और भी दमदार Hyundai की ये कार, इंजन अब क्रेटा के समान