Tata Punch CNG देगी 27 KMPL का माइलेज, 7.10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध
Tata Motors ने CNG तकनीक के साथ Punch SUV के फ्यूल एफिशिएंसी के आंकड़ो का खुलासा किया है। टाटा मोटर्स ने कहा कि Punch CNG लगभग 27 किमी/किग्रा का माइलेज देगी। कार निर्माता द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया गया आधिकारिक आंकड़ा 26.99 किमी/किग्रा है। आपको बता दें कि पंच सीएनजी एसयूवी 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर इंजन के साथ संचालित है।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 11 Aug 2023 02:35 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors ने CNG तकनीक के साथ Punch SUV के फ्यूल एफिशिएंसी के आंकड़ो का खुलासा किया है। कार निर्माता ने 4 अगस्त को Punch iCNG को लॉन्च किया था, जो Tata Motors की नवीनतम ट्विन-सिलेंडर तकनीक के साथ पेश की गई है।
आपको बता दें कि Punch CNG को तीन वेरिएंट्स - प्योर, एडवेंचर और एक्म्प्लिश्ड में पेश किया गया है। इनकी कीमत 7.10 लाख रुपये(एक्स-शोरूम) से लेकर 9.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह Hyundai Exter SUV को टक्कर देगी, जो CNG तकनीक के साथ आती है।
Tata Punch iCNG देगी 27 का माइलेज
टाटा मोटर्स ने कहा कि Punch CNG लगभग 27 किमी/किग्रा का माइलेज देगी। कार निर्माता द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया गया आधिकारिक आंकड़ा 26.99 किमी/किग्रा है। ये Tata Tigor CNG के फ्यूल एफिशिएंसी के आंकड़ों के समान है। अपने प्रतिद्वंद्वी हुंडई एक्सटर सीएनजी की तुलना में, पंच सीएनजी का माइलेज थोड़ा सा कम है। हुंडई का दावा है कि Exter CNG 27.1 किमी/किग्रा का माइलेज देती है।