Move to Jagran APP

जनवरी से मार्च के बीच रही Tata की सस्‍ती Electric SUV की मांग, जानें अन्‍य EV का कैसा रहा हाल

भारतीय बाजार में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक January से लेकर March 2024 के बीच देश में किस किस Electric Car और SUV की मांग रही है। पहले क्‍वार्टर में किसकी बिक्री सबसे ज्‍यादा हुई है। टॉप-5 में किस किस कंपनी की कौन सी गाड़ी शामिल हुई है। आइए जानते हैं।

By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Published: Thu, 30 May 2024 09:29 AM (IST)Updated: Thu, 30 May 2024 09:29 AM (IST)
January से March 2024 के बीच सबसे ज्‍यादा Punch EV की बिक्री हुई है।

ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में वाहनों की बिक्री होती है। इनमें बड़ा हिस्‍सा पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहनों का होता है। लेकिन अब देश में Electric Car और SUVs की मांग भी बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक January से लेकर March 2024 के बीच कुल कितनी इलेक्ट्रिक वाहनों की यूनिट्स की बिक्री हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

कितनी हुई बिक्री

भारतीय बाजार में साल 2024 के पहले र्क्‍वाटर में कुल 11.46 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। जिनमें ज्‍यादातर पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वाहनों की संख्‍या है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जनवरी से मार्च 2024 के बीच 30185 Electric और 28482 यूनिट्स हाइब्रिड वाहनों को भी खरीदा गया है।

किसकी रही सबसे ज्‍यादा मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक साल के पहले र्क्‍वाटर के दौरान Tata Punch SUV की सबसे ज्‍यादा मांग रही। टाटा की इस सस्‍ती इलेक्ट्रिक एसयूवी की इस दौरान कुल 8549 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

यह भी पढ़ें- Auto Tips: इलेक्ट्रिक कार की बैटरी की कितनी होती है उम्र, बदलने पर होता है लाखों रुपये का खर्च

टॉप-5 में शामिल रहीं ये कारें

टाटा पंच के अलावा बीते र्क्‍वाटर में टाटा की इलेक्ट्रिक कारों का टॉप-3 पर कब्‍जा रहा। पंच के बाद दूसरे नंबर पर Tata Tiago EV रही। इस कार की 5704 यूनिट्स की बिक्री हुई। इसके बाद तीसरे नंबर पर Tata Nexon EV रही। टाटा नेक्‍सन की जनवरी से मार्च के बीच 4223 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टाटा के अलावा इस लिस्‍ट में अगला नंबर महिंद्रा की XUV 400 का रहा। Mahindra XUV 400 की साल के पहले तीन महीनों के दौरान 3886 यूनिट्स की बिक्री हुई है। नंबर पांच पर ब्रिटिश वाहन निर्माता MG की कार रही। देश की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश की जाने वाली MG Comet की कुल 2300 यूनिट्स की बिक्री जनवरी से मार्च 2024 के बीच हुई है।

यह भी पढ़ें- MG Comet Review: कैसी है देश की सबसे सस्‍ती Electric Car, क्‍या खरीदने में होगा फायदा या हो सकता है नुकसान, जानें डिटेल


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.