Tata Punch EV से उठा पर्दा, केवल 25 हजार रुपये करें बुकिंग; यहां देखिए संभावित फीचर्स और रेंज डिटेल
Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार Punch EV को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। Nexon के बाद Punch भी आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों संस्करण पाने वाली टाटा की दूसरी एसयूवी बन जाएगी। इसके अलावा ये टिगोर के बाद सीएनजी संस्करण के साथ पेश किया जाने वाला कार निर्माता का दूसरा मॉडल होगा। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 05 Jan 2024 03:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Motors ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार Punch EV को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। कार निर्माता ने अपने नए जेन-2 प्योर ईवी प्लेटफॉर्म की घोषणा करते हुए पंच ईवी पर विवरण साझा किया है, जो मूल रूप से बड़े बदलावों के साथ आईसीई से ईवी वर्जन में आई है। आइए, इसके बारे में जान लेते हैं।
बुकिंग डिटेल्स
Nexon के बाद Punch भी आईसीई और इलेक्ट्रिक दोनों संस्करण पाने वाली टाटा की दूसरी एसयूवी बन जाएगी। इसके अलावा ये टिगोर के बाद सीएनजी संस्करण के साथ पेश किया जाने वाला कार निर्माता का दूसरा मॉडल होगा। टाटा पंच ईवी के लिए बुकिंग आज से शुरू हो गई है, आप 21 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक करा सकते हैं।यह भी पढ़ें- साल भर में 2 लाख लोगों ने खरीदी Royal Enfield की ये सबसे किफायती बाइक, 2 नए कलर ऑप्शन के साथ और बिखेरेगी जलवा
डिजाइन
Tata Punch EV इस प्लेटफॉर्म पर आधारित कार निर्माता का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी पिछले साल लॉन्च हुई नई Nexon EV से प्रभावित डिजाइन के साथ आएगी। टाटा मोटर्स द्वारा साझा की गई तस्वीरों में स्लिम एलईडी हेडलाइट्स, एक क्लोज्ड ग्रिल, नए अलॉय व्हील डिजाइन और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स नजर आ रहे हैं।प्लेटफॉर्म, बैटरी और संभावित रेंज
पंच ईवी एक ऐसे प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जो बेहतर रेंज, बड़ी बैटरी के साथ-साथ फास्ट चार्जिंग सॉल्यूशन का वादा करता है। ये प्लेटफॉर्म कम से कम 300 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, जो बैटरी के आकार के आधार पर 600 किलोमीटर तक जा सकता है। यह 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग समाधान का भी वादा करता है।