Tata Punch Vs Hyundai Exter: अगस्त 2023 में टाटा पंच के मुकाबले हुंडई एक्सटर की हुई इतनी बिक्री
Tata Punch Vs Hyundai Exter अगस्त 2023 में Punch ने 14523 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है जो अगस्त 2022 में बेची गई 12006 यूनिट्स के मुकाबले काफी अधिक है। इस तरह पंच 21 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हासिल की है। वहीं दूसरी ओर हुंडई एक्सटर की पिछले महीने केवल 7306 यूनिट्स ही सेल हुई हैं। आइए इन दोनों कारों के बारे में जान लेते हैं।
By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Fri, 08 Sep 2023 09:18 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में Tata Punch का दबदबा है। साल 2021 में हुए लॉन्च के 19 महीनों के अंदर इसने 2 लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इसकी वजह से टाटा पंच कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी नेक्सन को भी पीछे छोड़ दिया है।
इसको टक्कर देने के लिए हुंडई ने हाल ही में भारतीय बाजार के अंदर Hyundai Exter को पेश किया है। अपने इस लेख में हम अगस्त माह में हुई दोनों की बिक्री के बारे में बताने वाले हैं।
Tata Punch और Hyundai Exter की अगस्त 2023 में बिक्री
अगस्त 2023 में Punch ने 14,523 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है, जो अगस्त 2022 में बेची गई 12,006 यूनिट्स के मुकाबले काफी अधिक है। इस तरह पंच 21 प्रतिशत की सालाना वृद्धि हासिल की है। वहीं, दूसरी ओर हुंडई एक्सटर की पिछले महीने केवल 7,306 यूनिट्स ही सेल हुई हैं।
प्राइस की बात करें, तो ये दोनों माइक्रो एसयूवी 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं और इनके टॉप वेरिएंट को 10 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Bengaluru-Chennai Expressway जनवरी 2024 तक हो जाएगा तैयार