TATA SAFARI FACELIFT का स्मार्ट (O) वेरिएंट डीलरशिप पर पहुंचना हुआ शुरू,जानें इसमें क्या कुछ खास
टाटा ने अक्टूबर में अपनी एसयूवी सफारी का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया था। इस एसयूवी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है।अब इसके स्मार्ट (O) वेरिएंट देश भर के सभी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।टाटा सफारी फेसलिफ्ट को बाहर से पूरी तरह से बदल दिया गया है।इस कार में 2.0 लीटर का क्रियोटेक डीजल इंजन मिलता है।
By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 08 Dec 2023 09:46 AM (IST)
ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में सबसे अधिक गाड़ियों की सेल करने वाली कंपनी टाटा ने अक्टूबर में अपनी एसयूवी सफारी का एक नया वेरिएंट लॉन्च किया था। इस एसयूवी की कीमत 16.19 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों काफी दमदार है। लेकिन अब इसके स्मार्ट (O) वेरिएंट देश भर के सभी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है। चलिए आपको इसके बारे में और जानकारी देते हैं।
सफारी फेसलिफ्ट वेरिएंट
भारतीय बाजार में सफारी फेसलिफ्ट के स्मार्ट (O), प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर+, एडवेंचर+ डार्क, एक्म्प्लिश्ड, एक्म्प्लिश्ड डार्क, एक्म्प्लिश्ड+ डार्क, एडवेंचर+ A, और एक्म्प्लिश्ड+ मिलते हैं। टाटा सफारी फेसलिफ्ट को बाहर से पूरी तरह से बदल दिया गया है। अपडेटेड सफारी में नई चौड़ाई वाली एलईडी डीआरएल और निचले बम्पर पर मुख्य हेडलैंप यूनिट और 19 इंच के अलॉय व्हील भी मिलते हैं। वहीं इसमें पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार भी है, जो टेल-लैंप को वेलकम और गुडबॉय के समय जलती है।