Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tata Tiago CNG के ऑटोमैटिक वेरिएंट में क्या मिल सकती हैं खूबियां, जानिए कब होगी लॉन्च

Tata Tiago CNG AT इस आगामी गाड़ी के फीचर्स को लेकर भी खबरें चल रही हैं। उम्मीद है कि इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट स्मार्टफोन इंटीग्रेशन पावर्ड मिरर और विंडोज के साथ पुश बटन स्टार्ट देखने को मिल सकता है। टाटा टियागो सीएनजी एटी निकट भविष्य में कई गाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धी बन सकती है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

By Yogesh Singh Edited By: Yogesh Singh Updated: Tue, 30 Jan 2024 09:30 AM (IST)
Hero Image
Tata Tiago CNG AT किन खूबियों के साथ आएगी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने हाल ही में टाटा पंच ईवी को लॉन्च किया है और अब कंपनी ने एक गाड़ी पर काम करना शुरू कर दिया है। यह गाड़ी इलेक्ट्रिक सेग्मेंट के लिए नहीं बल्कि सीएनजी सेगमेंट के लिए तैयार की जा रही है। टाटा टियागो सीएनजी को ऑटोमैटिक वेरिएंट में कंपनी लाने की प्लानिंग कर रही है। आइए इससे जुड़े कुछ संभावित फीचर्स के बारे में जान लेते हैं। 

वेरिएंट्स

टाटा टियागो सीएनजी के एटी वेरिएंट को अनेकों ऑप्शन के साथ लॉन्च किया जाएगा। आगामी गाड़ी XTA, the top-end XZA+ और XZA NRG के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री कर सकती है। 

पावरट्रे्न 

टाटा टियागो के सीएनजी ऑटोमैटिक वेरिएंट के 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किए जाने की उम्मीद है। पेट्रोल पर चलने पर इस इंजन की क्षमता 84 बीएचपी की शक्ति और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने की है। लेकिन सीएनजी मोड में यह 72bhp और 95Nm टॉर्क हो जाता है। दिलचस्प है कि टाटा टियागो सीएनजी अब ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली है। 

फीचर्स और मुकाबला 

इस आगामी गाड़ी के फीचर्स को लेकर भी खबरें चल रही हैं। उम्मीद है कि इसमें ड्राइवर सीट हाइट एडजस्टमेंट, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन, पावर्ड मिरर और विंडोज के साथ पुश बटन स्टार्ट देखने को मिल सकता है। टाटा टियागो सीएनजी एटी निकट भविष्य में कई गाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धी बन सकती है। इसकी सफलता हुंडई और मारुति जैसे प्रतिद्वंद्वियों को भी इसका अनुसरण करने और सीएनजी स्वचालित क्षेत्र में उद्यम करने के लिए प्रेरित कर सकती है।

कीमत 

मौजूदा मॉडल की तुलना में टाटा टियागो सीएनजी के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतों में कंपनी इजाफा कर सकती है। उम्मीद है कि ये वर्तमान मॉडल की तुलना में 80 हजार रुपये तक मंहगा हो सकता है।