Tata Tiago CNG देगी जबरदस्त माइलेज, जल्द होगी भारत में लॉन्च
देश में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद Tata Motors ने भारत में Tiago के डीजल मॉडल को बंद कर दिया था। ऐसे में लाइनअप को विस्तार देने और ग्राहकों के सामने विकल्प पेश करने के लिए कंपनी Tata Tiago CNG मॉडल को लेकर आ रही है।
By Vineet SinghEdited By: Updated: Sat, 09 Jan 2021 07:01 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata Motors अपनी पॉपुलर एंट्री लेवल हैचबैक Tata Tiago का सीएनजी वेरिएंट जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में टियागो के सीएनजी मॉडल को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी जनवरी आखिर तक या फरवरी की शुरुआत तक इस कार को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। ये मॉडल बढ़ती पेट्रोल डीजल की कीमतों को देखते हुए और लाइनअप के विस्तार के लिए लॉन्च किया जा रहा है जिससे ग्राहक अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकें।
आपको बता दें कि देश में BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद Tata Motors ने भारत में Tiago के डीजल मॉडल को बंद कर दिया था। ऐसे में लाइनअप को विस्तार देने और ग्राहकों के सामने विकल्प पेश करने के लिए कंपनी Tata Tiago CNG मॉडल को लेकर आ रही है। भारत में अब सिर्फ टियागो का पेट्रोल मॉडल उपलब्ध है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा हुआ है जो 86 पीएस की मैक्सिमम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
जानकारी के अनुसार Tiago के CNG मॉडल का माइलेज 30 किलोमीटर प्रति किग्रा हो सकता है जो ग्राहकों का खर्च कम करने में मददगार साबित होगा। टियागो का जो मॉडल स्पॉट किया गया है उस पर टियागो XZ बीएस6 CNG लिखा हुआ है, जिससे ये पता चल रहा है कि कंपनी किस वेरिएंट में सीएनजी का ऑप्शन देने वाली है।
मौजूदा समय में टाटा मोटर्स टियागो को एक्सई, एक्सटी, एक्सजेड, एक्सजेड प्लस और एक्सजेडए (AMT) वेरिएंट करती है जिनकी कीमत, 4.70 लाख रुपये से 6.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। ऐसी उम्मीद जताया जा रही है कि कंपनी सीएनजी वेरिएंट को 1.2 लीटर इंजन के साथ पेश कर सकती है। भारत में सीएनजी कारें काफी पॉपुलर हैं क्योंकि ये कारें कम खर्च में चलाई जा सकती हैं साथ ही ये पर्यावरण हो किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाती हैं।